राज्य स्तरीय फल, फूल और सब्जी प्रदर्शनी का भव्य समापन: नवाचार, कृषि और उद्यानिकी के क्षेत्र में मिला नया आयाम, देर रात तक उमड़ी भीड़

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 13 जनवरी 2025| प्रकृति की ओर सोसायटी, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, उद्यानिकी विभाग, आईजीकेवी एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का समापन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर के मुख्य अतिथि माननीय बृजमोहन अग्रवाल (सांसद) एवं विशेष अतिथि के. एस. पैकरा (उपसंचालक, उद्यानिकी विभाग) एवं जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड से अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य केवल फल, फूल और सब्जियों के प्रदर्शन तक सीमित नहीं बल्कि यह कृषि एवं उद्यानिकी के क्षेत्र में नवाचार और उन्नति को प्रोत्साहन देने का एक सशक्त मंच भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से प्रतिभागियों की रचनात्मकता और परिश्रम को सम्मानित भी किया जाता है।

मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “प्रकृति की ओर सोसायटी एवं जिंदल स्टील के तत्वाधान द्वारा पिछले 15 वर्षों से आयोजित यह प्रदर्शनी प्रेरणादायक है। यह न केवल लोगों को प्रकृति से जोड़ती है, बल्कि समाज और विद्यालयों के बीच समन्वय स्थापित कर उन्हें प्रेरित भी करती है। हम सभी को फूलों की तरह खिले रहकर समाज में सकारात्मकता का संचार करना चाहिए।”

 

 

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें अलग-अलग कैटेगरी में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रथम, द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वहीं प्रदर्शनी के आखिरी दिन होने से देर रात तक लोग इस प्रदर्शनी का आनंद उठाते दिखे।

Share
पढ़ें   CG में कांग्रेस की महिला MLA का भड़काऊ भाषण VIDEO : कार्यकर्ताओं से बोली महिला विधायक - 'कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ करके आना है...बलौदाबाजार याद है ना..", BJP बोली : "बलौदाबाजार घटना की पुनरावृत्ति चाहती है MLA..."

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *