मन्नू मिश्रा
सूरजपुर, 13 जनवरी 2025
जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के दिशा-निर्देश पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार महतो सूरजपुर के मार्गदर्शन में खड़गवां चौकी से यातायात जागरूकता रथ रवाना किया गया। पुलिस अनु विभागीय अधिकारी प्रतापपुर नंदनी ठाकुर ने रथ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
यातायात जागरूकता रथ खड़गवां क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा। साथ ही यातायात सुधार के लिए दिशा-निर्देश पंपलेट बांटे जा रहे हैं।
इस अवसर पर खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल, चौकी के अन्य स्टाफ और ग्रामीण जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।