11 Apr 2025, Fri
Breaking

‘मन की बात फालतू की बात है, हम क्यों सुने’:कवासी लखमा, बीजेपी का पलटवार- इसीलिए कांग्रेस विपक्ष के लायक भी नहीं बची

प्रमोद मिश्रा, रायपुर 27 अप्रैल 2023

गुड्डू मुस्लिम के छिपे होने पर कहा, बृजमोहन अग्रवाल और रमन सिंह हमें फोन करके बताएं कहां है गुड्डू मुस्लिम हम तुरंत पकड़ेंगे।

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने पीएम मोदी के मन की बात पर सवाल उठाते हुए कहा, फालतू बात को हम क्यों सुने, हमें कोई और काम नहीं है क्या? लखमा के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा, इसीलिए जनता ने इन्हें विपक्ष के लायक भी नहीं छोड़ा है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा, पहले 15 लाख रुपए काला धन लोगों के खाते में आए, महंगाई कम करें, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम कम करें तब मन की बात सुनेंगे। झूठ बोलने से कोई मन की बात नहीं सुनेगा।

30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे हो जाएंगे।

कवासी लखमा के बयान पर बीजेपी का पलटवार

कवासी लखमा के बयान पर बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा, मन की बात एक गैर राजनीतिक प्लेटफार्म है, पीएम मोदी इसमें खेल,विज्ञान, प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन और देश के गुमनाम योद्धाओं की बात करते हैं। पूरा देश इस कार्यक्रम को सुनता हैं। क्योंकि कांग्रेसियों ने जनता को सुनना बंद किया इसलिए देश ने कांग्रेस को सुनना बंद कर दिया है और पिछले दो बार से ये विपक्ष के लायक भी नहीं रह गए हैं।

30 अप्रैल को ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ 30 अप्रैल को अपने 100 एपिसोड पूरे करने जा रहा है। इस कार्यक्रम को लोगों के बीच सुनाने के लिए बीजेपी बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है, प्रदेश भर में मन की बात सुनाने के लिए बीजेपी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। केंद्र सरकार ने भी इस कार्यक्रम के जरिए जमीनी प्रभाव और समाज में आए बदलाव को रेखांकित करने की योजना बनाई है।

पढ़ें   नियम कानून का पालन नहीं करने वाले प्रायवेट स्कूलों की मान्यता रद्द होगी : कलेक्टर

गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में छिपे होने पर लखमा ने बीजेपी पर ही सवाल उठाया है।

अतीक अहमद के खास शूटर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में छिपे होने की आशंका को लेकर जमकर सियासत हो रही है। बीजेपी इसको लेकर राज्य सरकार पर अपराधियों को पनाह देने का आरोप लगा रही है। जिस पर पलटवार करते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि बीजेपी मुद्दा विहीन और झूठ बोलने वाली नंबर 1 पार्टी है।

गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में छिपे होने पर कवासी लखमा ने कहा, बृजमोहन अग्रवाल और रमन सिंह हमें फोन करके बताएं कहां है गुड्डू मुस्लिम हम तुरंत पकड़ेंगे। छत्तीसगढ़ में कानून का राज चलता है। हम यहां किसी को पनाह नहीं देंगे।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed