15 May 2025, Thu 5:13:44 AM
Breaking

कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर के एसपी डीएसपी से की शिकायत, बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग

प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 27 अप्रैल 2023

कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर के एडिशनल SP डीएसपी से शिकायत की है। उन्होंने गुडडू मुस्लिम के संबंध में दिए गए बयानों को लेकर भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस को BJP नेताओं से पूछताछ करनी चाहिए, जिससें अपराधी गुड्डू मुस्लिम को पकड़ा जा सके। यदि वे सही जानकारी नही देंगे तो उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।

दरअसल प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के नेतृत्व में ASP को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि बीतें दो-तीन दिनों से BJP के नेता बयान दे रहे हैं कि उत्तर प्रदेश का भगोड़ा अपराधी गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ में है। भाजपा नेताओं का यह आरोप बेहद ही गंभीर है। यदि पड़ोसी राज्य का कोई अपराधी छत्तीसगढ़ में है तो उसकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिये।

 

नेताओं ने मांग की है कि भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव से पुलिस को पूछताछ करनी चाहिए कि उन्हें पास गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में होने की सूचना कहां से मिली और उसको उन्होंने छत्तीसगढ़ में कहां पर देखा है? उनके बयान का आधार क्या है ये उनसे पूछा जाना चाहिये। यदि भाजपा प्रवक्ता इस संबंध में सही जानकारी नहीं देते है तो अपराधी के बारे में जानकारी होने के बावजूद उसको छिपने में मदद करने के आरोप में उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ल, कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नी लाल साहू, आनंद कुकरेजा, अजय साहू, सलाम रिजवी, सुरेन्द्र वर्मा, विनोद तिवारी, ऋषभ चंद्राकर शामिल थे।

पढ़ें   छत्तीसगढ़ के चार जिलों को मोबाईल मेडिकल यूनिट की सौगात : इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ और आरईसी फाउंडेशन के बीच हुआ एमओयू, प्रति माह 10 हजार लोग होंगे लाभान्वित

BJP नेताओं ने क्या कहा था?

असल में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा था कि छत्तीसगढ़ सरकार स्पष्ट करे गुड्डू मुस्लिम कहां है। कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ अपराधी,माफियाओं और जिहादियों का पनाहगार बन चुका है। यहां तुष्टीकरण की सारी हदें पार कर दी गयी है।

गुड्‌डू मुस्लिम कौन है?

गुड्‌डू मुस्लिम का जन्म प्रयागराज में हुआ। चार भाइयों में सबसे बड़ा गुड्‌डू शुरुआत में घर की चिकन शॉप पर बैठता था। हालांकि 15 साल की उम्र में ही उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया।इसके बाद उसका खौफ कायम हो गया। स्थानीय लोग बताते हैं कि पहले जब वह सड़क पर चलता था तो कोई भी उसकी आंखों में देखने की हिम्मत नहीं करता था। उत्तरप्रदेश SIT 24 फरवरी को वकील उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम की तलाश कर रही है। गोली लगने से पहले अतीक अहमद के भाई अशरफ ने गुड़्डू का नाम लिया था। जिसके बाद से गुड्‌डू का नाम सुर्खियों में है।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed