युवाओं को मिला बेरोजगारी भत्ता : CM भूपेश बघेल ने 66 हजार 265 पात्र हितग्राहियों के बैंक खाते में डाला पैसा, CM ने कहा – ‘भत्ते का पढ़ाई में सदुपयोग करें’

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 30 अप्रैल 2023

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के 66, 265 पात्र हितग्राहियों के बैंक खाते में राशि अंतरित किया । आपको बताते चलें कि प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए मासिक भत्ता, बेरोजगारी भत्ता के रूप में देने का निर्णय सरकार ने लिया था । आज युवाओं के खाते में सीधे पैसा डाला गया । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मेरा तो मन है कि आप सबको रोजगार दूं, भत्ते का पढ़ाई में सदुपयोग करें ।

 

 

सीएम ने कहा कि भत्ते की राशि आप सभी की पढ़ाई में मददगार होगी । सभी छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया ।

मुख्यमंत्री ने राज्यभर से जुड़े हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत भी की ।

Share
पढ़ें   केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘‘पीपुल फॉर पीपल’’ अभियान का किया शुभारंभ, नवा रायपुर में 204.84 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण