छत्तीसगढ़: बीजेपी ने कसा तंज’नंद कुमार साय के बहाने टीएस सिंह देव अपनी अनदेखी का दर्द किया जाहिर’

छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Politics: कद्दावर आदिवासी और छत्तीसगढ़ बीजेपी के बड़े नेता नंद कुमार साय का कांग्रेस में शामिल होने पर बयानबाजी होने लगी है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के बयान पर बीजेपी नेता और सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नंद कुमार साय की उपेक्षा के बहाने टी एस सिंहदेव ने अपनी उपेक्षा की दास्तान जाहिर की है. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि नंद कुमार साय संवेदनशील और अनुभवी नेता हैं. उनका बीजेपी से नाराजगी का आंतरिक विषय हो सकता है. कांग्रेस के खिलाफ नंद कुमार साय ने लंबी लड़ाई लड़ी है. उन्होंने बहुत दशकों तक बीजेपी के साथ जनसेवा की.

साय के संबंध में उपेक्षा वाली प्रतिक्रिया देकर टी एस सिंहदेव ने कांग्रेस हाई कमान को संदेश दिया है कि उनकी भी उपेक्षा हुई है. श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने अपने बयान से कांग्रेस आलाकमान को इशारा किया है कि साढ़े चार साल से अब तक उनकी उपेक्षा और विश्वासघात होता रहा है. स्वास्थ्य मंत्री से पूछा गया था कि क्या अंतर कलह के कारण नंद कुमार साय ने बीजेपी से इस्तीफा दिया है. जवाब में टी एस सिंहदेव ने कहा था कि नंद कुमार साय को नजरअंदाज किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर क्या बोले बीजेपी नेता संजय श्रीवास्तव ?


एक समय सीमा तक उपक्षा को आदमी सहन कर पाता है. कम ही लोग होते हैं जो उपेक्षा के बावजूद पार्टी में रहते हैं. कभी कभी ऐसा होता है कि किसी के जुड़ने से माइनस होता है. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि नंद कुमार साय के बीजेपी से इस्तीफे का कारण जानने की कोशिश की जाएगी. नंद कुमार साय तीन बार के सांसद, दो बार राज्यसभा के सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष और तीन बार के विधायक रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले नंद कुमार साय का इस्तीफा बीजेपी के लिए झटका माना जा रहा है.

 

 

 

Share
पढ़ें   शिवरीनारायण 'राममय' : दुनिया में अलग होगी शिवरीनारायण की पहचान,माता शबरी की नगरी का बदला स्वरूप, पर्यटकों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाओं का हुआ निर्माण