बलौदाबाज़ार जिले में फिर से सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने लिया सड़क पार कर रहे युवक को चपेट में, हादसे में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने ट्रक को किया आग के हवाले

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 02 मई 2023

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है । आए दिन जिले में भीषण सड़क हादसा होते रहता है । एक बार फिर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे युवक को अपनी चपेट में ले लिया । हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके ने पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है ।

 

 

 

जानकारी के अनुसार, ये हादसा बलौदाबाजार के ग्राम डोटोपार में हुआ है, जहां तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक cg 04 jd 7839 STC ट्रांसपोर्ट ने सड़क पार कर रहे आदमी को रौंद दिया । मृतक महेश केवट ग्राम मिरचिद थाना बिलाईगढ का निवासी है । वह अपने परिवार के किसी सदस्य का इलाज कराने आया था । सड़क हादसे को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है । हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया, हालात को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला ।

 


आपको बता दें कि, जिले में आए दिन बेतरतीब ढंग से दौड़ रहे ट्रक लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं, जिससे आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही हैं । वहीं बढ़ते हादसे को देखते हुए भी प्रशासन सजग नजर नहीं आ रहा है । ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि, आए दिन हो रहे हादसे पर प्रशासन कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रहा है ।

पढ़ें   मुख्यमंत्री साय ने गृह ग्राम बगिया में किया मतदान

ज्यादा ट्रकों का आवागमन बना हादसे की वजह

बलौदाबाजार जिले में नए सड़क के निर्माण के बाद सड़क हादसों में वृद्धि देखने को मिली है । साल 2017 में बलौदाबाजर जिले में गिधौरी से रायपुर, डोटोपार से पामगढ़, लवन से बिलासपुर के नए सड़कों की सौगात मिली, तब से रोजाना ट्रकों का आवागमन भी काफी तेज गति से बढ़ा और सड़क हादसों में भारी वृद्धि देखने को मिली । साल 2017 से लगातार सड़क हादसों की खबर जिले के अलग – अलग क्षेत्रों से आते रहती है ।

Share