• विधायक और अन्य प्रतिनिधि पहुंचे थाने
प्रमोद मिश्रा
बस्तर, 02 मई 2023
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में IPS और कांग्रेस नेता के बीच मारपीट हो गयी है। खबर लिखे जाने तक थाने में अभी भी बवाल जारी है । जानकारी के मुताबिक जगदलपुर में कांग्रेस नेता सुशील मोर्य और CSP विकास कुमार (IPS) के बीच हाथपाई हो गयी। मामला जगदलपुर के सिटी कोतवाली इलाके का है। विवाद के बाद थाने में जोरदार नारेबाजी और हंगामा जारी है। सांसद दीपक बैज के प्रतिनिधि सुशील मोर्य के साथ ये मारपीट की घटना हुई है।
पूरा विवाद कांग्रेस कार्यकर्ता महेश द्विवेदी के साथ ही पुलिस की मारपीट से शुरू हुआ। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए ASP, DSP के अलावा आस-पास के थाना के थाना प्रभारियों को भी मौके के लिए बुला लिया गया है।जानकारी के मुताबिक सांसद प्रतिनिधि को सूचना मिली की सिटी कोतवाली में CSP विकास कुमार उसे मारा है।
जिसके बाद सुशील मोर्य थाने पहुंचे, CSP से जब सांसद प्रतिनिधि ने पूछा कि उसे क्यों मारा गया, तो जवाब में CSP ने कहा कि वो गुटखा खा कर आया है और मारूंगा। जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि के साथ विवाद शुरू हो गया। कांग्रेस नेता ने कहा कि वो अगर गुटखा खाया है तो उसे कहा जा सकता था, लेकिन मारपीट करना कितना उचित है।
इसके बाद सीएसपी और सांसद प्रतिनिधि सुशील मोर्य में विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि सीएसपी ने इस दौरान सांसद प्रतिनिधि को मार दिया, जिसके बाद कांग्रेस नेता ने भी सीएसपी के साथ हाथापाई की। घटना के बाद विधायक रेखचंद जैन और कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंचे हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मांग है कि सीएसपी उनसे माफी मांगे जिसके बाद ही मामला शांत होगा।