8 May 2025, Thu 9:16:28 PM
Breaking

छत्तीसगढ़:कोरोना के 200 नए मरीज मिले,1974 एक्टिव केस, पॉजिटिविटी दर 4.69 प्रतिशत हुई

प्रमोद मिश्रा,

रायपुर 03मई 2023

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम होने लगा है। स्वास्थ्य विभाग के राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटो में 4262 सैम्पलों की जांच हुई, जिनमें 200 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.69 प्रतिशत है।

प्रदेश के 25 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित

प्रदेश में सबसे ज्यादा 21 मरीज कोरिया जिले से मिले हैं। इसके बाद दुर्ग जिले में 19 मरीज मिले हैं वहीं बलौदाबाजार में भी मरीजों की संख्या 19 है। रायपुर में 18, राजनांदगांव मे 17, कांकेर से 15, बालोद से 10, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 10 मिले है और बिलासपुर से भी 10 मरीजों की पुष्टि हुई है।

जशपुर जिले में 9, महासमुंद से 8, सूरजपुर से 6, धमतरी से 6, नारायणपुर से 5, दंतेवाड़ा से 4 मरीज, रायगढ़ में 3 संक्रमित मिले है। बेमेतरा में 3 और बीजापुर जिले में भी 3 मरीज मिले है। सरगुजा से 2, कोरबा 2, बस्तर से 2 मरीज, जांजगीर-चांपा से 2, कबीरधाम जिले‌ में भी 2, गरियाबंद 2 और सुकमा में भी 2 मरीज मिले हैं।

Share
पढ़ें   CG में घर के द्वार पहुँच रही स्वास्थ्य सेवाएं : मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से 24 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ इलाज, लोगों ने कहा – ‘मुख्यमंत्री जी के कारण अब इलाज में परेशानी नहीं’

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed