स्टे हटते ही CG में सरकारी भर्तियां शुरू : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में 71 पदों के लिए भर्ती आदेश हुआ जारी, अन्य पदों पर भी जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया पूरी

Education Exclusive Latest Vacancy छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 मई 2023

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा भर्ती और प्रमोशन पर आरक्षण का स्टे हटने के बाद अब सरकारी भर्तियां शुरू हो गई है । ऐसे में यह राहत भरी खबर है, उन युवाओं के लिए हैं, जो पिछले 2 वर्षों से सरकारी भर्तियों ख्वाब देख रहे थे  । आज ही राज्य सरकार के निर्देश का तत्काल अनुपालन करते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने 70 पदों पर भर्ती आदेश जारी कर दिये हैं।

 

 

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भर्ती प्रक्रिया रूकी हुई थी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिर से भर्ती सूची प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश 3 मई को राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किये थे ।

जिसके अनुपालन में आज ही डाटा एंट्री आपरेटर और जूनियर इंजीनियर के नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गए हैं। अभियंता(मानव संसाधन) अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि डाटा एंट्री आपरेटर के विभागीय आवेदकों में से 40 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गए हैं। इसमें डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 31, ट्रांसमिशन कंपनी के पांच और जनरेशन कंपनी के चार अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी किये गए।

इसी तरह जूनियर इंजीनियर की सीधी भर्ती के 31 पदों के भर्ती आदेश भी जारी कर दिये गए हैं। इनमें आईटी, इलेक्ट्रानिक्स व कंप्यूटर साइंस ब्रांच के अभ्यर्थी शामिल हैं।
साथ ही डाटा एंट्री आपरेटर के 400 पदों पर भर्ती शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। इसके लिये दस्तावेजों के परीक्षण के लिये प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
Share
पढ़ें   निर्माणाधीन कार्यों का समीक्षा : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों का समीक्षा करने 'राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों' का छत्तीसगढ़ दौरा..प्रदेश के विभिन्न जिलों के सड़कों की गुणवत्ता का करेंगे जांच