प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 03 मई 2023
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा भर्ती और प्रमोशन पर आरक्षण का स्टे हटने के बाद अब सरकारी भर्तियां शुरू हो गई है । ऐसे में यह राहत भरी खबर है, उन युवाओं के लिए हैं, जो पिछले 2 वर्षों से सरकारी भर्तियों ख्वाब देख रहे थे । आज ही राज्य सरकार के निर्देश का तत्काल अनुपालन करते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने 70 पदों पर भर्ती आदेश जारी कर दिये हैं।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भर्ती प्रक्रिया रूकी हुई थी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिर से भर्ती सूची प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश 3 मई को राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किये थे ।
जिसके अनुपालन में आज ही डाटा एंट्री आपरेटर और जूनियर इंजीनियर के नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गए हैं। अभियंता(मानव संसाधन) अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि डाटा एंट्री आपरेटर के विभागीय आवेदकों में से 40 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गए हैं। इसमें डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 31, ट्रांसमिशन कंपनी के पांच और जनरेशन कंपनी के चार अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी किये गए।
आरक्षण पर रोक हटने के बाद छत्तीसगढ़ में बंपर भर्ती
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के निर्देशानुसार शासकीय विभागों में तेज हुई भर्ती प्रक्रिया
▪️ छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में 71 पदों के लिए भर्ती आदेश जारी
▪️ डाटा एंट्री आपरेटर सीधी भर्ती के 400 पदों के लिये जल्द…— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 3, 2023