25 May 2025, Sun 1:23:14 PM
Breaking

पत्रकार रजत शर्मा को लेकर गौतम गंभीर का बेहद तीखा ट्वीट : पत्रकार रजत शर्मा की खबर के बाद गंभीर का विराट जवाब, गंभीर ने लिखा – ‘….यही कलयुग़ है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं’

खेल डेस्क

नई दिल्ली, 03 मई 2023

क्रिकेट के मैदान से शुरू हुआ विराट कोहली और गौतम गंभीर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । अब इस मामले को लेकर पूर्व क्रिकेटर और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के कोच गौतम गंभीर ने ट्वीट कर पत्रकार रजत शर्मा पर बड़ा हमला बोला है । दरअसल, पत्रकार रजत शर्मा ने गंभीर और कोहली के विवाद के बाद एक खबर चलाई थी, जो काफी चर्चा में थी । माना जा रहा है कि यह खबर गौतम गंभीर के खिलाफ एक पक्षीय चलाई गई थी और इसको लेकर गौतम गंभीर काफी नाराज है । गौतम गंभीर ने बिना कोई देरी किए आज एक ट्वीट किया है, जो काफी चर्चा में है ।

माना जा रहा है कि यह ट्वीट गौतम गंभीर ने अपने टि्वटर अकाउंट से पत्रकार रजत शर्मा को जवाब देने के लिए किया है

https://twitter.com/vinayking1555/status/1653795207597674497?t=Jz0Hco_wXSxsm4jpyo4MMA&s=19

आपको बताते चलें की पत्रकार रजत शर्मा ने सभी को हैरान करते हुए दिल्ली ऐंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद से 16 नवंबर 2019 को इस्तीफा दे दिया था। इसका कारण उन्होंने संस्था के बीच चल रही ‘खींचतान और दबावों’ में पद पर बने रहने में असमर्थता बतायी थी। शर्मा का लगभग 20 महीने का कार्यकाल उतार चढ़ाव से भरा रहा था । आपको बता दें की जुलाई 2018 से रजत शर्मा को DDCA का अध्यक्ष चुना गया था ।

Share
पढ़ें   जिम्मेदारी : संजय साहू को बनाया गया जिला खनिज संस्थान न्यास बलौदाबाजार का सदस्य, संजय साहू बोले :'मेरे जैसे जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को दी गई जिम्मेदारी के लिए विधायक का धन्यवाद'

 

 

 

 

 

You Missed