छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के संचालक के आदेश की अनदेखी, सालों से ‘अंगद के पैर’ की तरह जमे कर्मचारी

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 04 मई 2023

Chhattisgarh Health Department Order: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में एक ही स्थान पर अंगद के पैर की तरह जमे अधिकारियों के लिए शासन स्तर पर एक आदेश जारी हुआ है. इसमें साफ-साफ ये कहा गया है कि किसी भी अधिकारी की ओर से संलग्न किए गए कर्मचारी अधिकारी का तत्काल प्रभाव से संलग्नीकरण समाप्त करके, सभी को बिना विलंब किए मौजूदा पोस्टिंग के लिए रवाना किया जाए. बीते 25 अप्रैल को जारी इस महत्वपूर्ण आंदेश का फिलहाल पालन होता नहीं दिख रहा है और ट्रांसफर होने के बाद भी पुरानी संस्था में जमे अधिकारी फिर जुगाड़ लगाने राजधानी रायपुर (Raipur) और नेताओं के यहां चक्कर लगाने लगे हैं.


शासकीय विभागों में ट्रांसफर और प्रमोशन एक सतत प्रक्रिया है. इसके लिए समय-समय पर प्रशासन लेबल से शासन लेबल तक आदेश जारी होते रहते हैं. इसके बावजूद कोई ऐसे अधिकारी कर्मचारी रहते हैं, जो अपने जुगाड़, पहुंच और अर्थ बल के दम पर पूरे नौकरी काल में एक ही स्थान पर जमे रहते हैं. बहरहाल संचालक छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सेवा ने 25 अप्रैल 2023 एक आदेश जारी किया है. इसका विषय संलग्नीकरण समाप्त करना है. पत्र के भीतर साफ तौर पर लिखा है कि संचानालय स्तर पर समय-समय पर संलग्नीकरण समाप्त करके, ट्रांसफर हुए अधिकारी कर्मचारी को नई पोस्टिंग में ज्वाइन करने का आदेश जारी होता रहता है. फिर भी इसका पालन नहीं होता है, जिसकी शिकायत अधिकारी कर्मचारी संगठनों और विभाग की ओर से मिलती रहती है.

 

 

 

अटैचमेंट खत्म करने का स्पष्ट आदेश


इस आदेश में संचालक स्वास्थ्य सेवा छत्तीसगढ़ ने साफ तौर पर लिखा है कि यह आदेशित किया जाता है कि कलेक्टर, संभागीय संयुक्त संचालक, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ऐसे किसी भी अधिकारी की ओर से जारी अटैचमेंट और वर्क ऑर्डर समाप्त कर दिया जाए. अटैचमेंट में नौकरी कर रहे अधिकारी कर्मचारी को 25 अप्रैल 2023 तक मूल पदस्थापना वाले कार्य स्थान के लिए कार्य मुक्त कर आदेश की कॉपी संचानालय रायपुर को उपलब्ध करें.


आदेश का नहीं हो रहा पालन


आदेश में आगे लिखा है कि ऐसा नहीं करने पर एक के खिलाफ एकतरफा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी. इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. गौरतलब है कि ये आदेश छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सेवा के संचालक ने प्रदेश भर के संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवा, समस्त मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को जारी किया गया है. बहरहाल इतने महत्वपूर्ण और गंभीर आदेश के आज एक सप्ताह होने को हैं, लेकिन इसका कड़ाई से पालन हो नहीं हो रहा है और न ही अभी तक सभी जिलों और संभाग से संचानालय तक इसकी जानकारी भेजी गई है. ऐसे में लगता नहीं है कि इस आदेश के बाद भी अंगद की तरह पैर जमाए अधिकारी कर्मचारी अपने मूल पदस्थापना में जाएंगे.


सीएमएचओ ने क्या कहा?


इस आदेश के बाद प्रदेश के सरगुजा संभाग के संभागीय संयुक्त संचालक और सीएमएचओ डॉ. पी एस सिसोदिया से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि इस आदेश के पालन में हमने सिविल सर्जन और सभी बीएमओ को पत्र जारी कर इसकी जानकारी और आदेश का पालन करने को कहा है. डॉ. सिसोदिया ने ये भी कहा कि आदेश के पालन में ऐसे कोई डाक्टर अधिकारी कर्मचारी यहां नहीं रहेंगे. जो ट्रांसफर या किसी आदेश के कारण संभाग और जिले में अटैच है.

Share
पढ़ें   उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन सीएसआईडीसी के अध्यक्ष नियुक्त