रायपुर के भाठागांव स्थित शराब दुकान के कर्मचारियों की ग्राहक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। असल में शराब खरीदने गए दो सगे भाइयों का पहले दुकान वाले के साथ पैसे को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद वाइन शॉप के 4-5 कर्मचारी उन्हें अपने साथ दुकान के अंदर लेकर गए। फिर शटर गिराकर मारपीट की। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस घटना के बाद पुरानी बस्ती पुलिस ने शराब दुकान के कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।
मंगलवार रात करीब 9.30 बजे अनुराग तोमर और अनुज तोमर अपने एक और दोस्त के साथ शराब लेने गए थे। तभी शराब दुकान में शराब लेते वक्त उनका पैसों को लेकर वहां के कर्मचारियों से विवाद हो गया। जिसके बाद कर्मचारी उन्हें शटर के अंदर खींचकर ले गये। फिर 4-5 कर्मचारियों में उनके साथ मारपीट की। इस मारपीट के दौरान उनके बीच जमकर गाली-गलौज भी हुई। वायरल वीडियो में कर्मचारी दोनों भाइयों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस पर भी लगा आरोप
इस मामले में पीड़ितों ने पुलिस के ऊपर भी आरोप लगाए हैं कि उन्होंने शराब दुकान के कर्मचारियों का साथ दिया। मारपीट के बाद मौके में पहुंचे पुलिस के कर्मचारी शराब दुकान के कर्मचारियों के साथ मिलकर चर्चा करते रहे कि इन लड़कों का क्या करना है।
इसके अलावा पीड़ित अनुज तोमर ने बताया कि एक पुलिस वाले ने उसके जेब से पर्स छीनकर अपने पास रख लिया। फिर उन्हें रात 11 बजे के करीब पुरानी बस्ती थाने ले आया गया। जिसके बाद उन्हें मेडिकल के लिए एम्स ले जाया गया। अब जब घटना का वीडियो वायरल हो गया। तब पुलिस ने केस दर्ज किया है।