IPL 2023, MI vs PBKS Score: सूर्या-ईशान की कहर बरपाती पारी, पंजाब को हराकर मुंबई की लगातार दूसरी जीत

खेल

प्रमोद मिश्रा, मोहाली, 04 मई 2023

IPL 2023, MI vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया है. बुधवार (3 मई) को मोहाली में खेले गए इस मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी लगाईं.

मैच मुंबई की टीम 215 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी थी, जिसके जवाब में उसने 4 विकेट गंवाकर 216 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए ईशान ने 41 गेंदों पर सबसे ज्यादा 75 रनों की पारी खेली. जबकि सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर 66 रन बनाए. कैमरन ग्रीन 23 रन बना सके. पंजाब के लिए नाथन एलिस ने 2 विकेट लिए.

पंजाब के लिविंगस्टोन और जितेश ने खेली तूफानी पारी

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 3 विकेट पर 214 रन बनाए थे. टीम के लिए लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 53 गेंदों पर 119 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की. लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों पर सबसे ज्यादा नाबाद 82 रनों की पारी खेली. जबकि जितेश ने 27 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए.

 

 

 

लिविंगस्टोन ने 4 छक्के और 7 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 195.23 का रहा. दूसरी ओर जितेश ने 2 छक्के और 5 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 181.48 का रहा. मुंबई के लिए पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

पंजाब की पारी के अपडेट्स…

पहला विकेट: प्रभसिमरन सिंह – 9(7) रन – (13/1, 1.3 ओवर)
दूसरा विकेट: शिखर धवन – 30(20) रन – (62/2, 7.2 ओवर)
तीसरा विकेट: मैथ्यू शॉर्ट – 27(26) रन – (95/3, 11.2 ओवर)

पढ़ें   जय शाह आईसीसी चेयरमैन बनने की दौड़ में सबसे आगे : ICC के नए अध्यक्ष बनते ही हासिल करेंगे बड़ा मुकाम, ग्रेग बार्कले तीसरे कार्यकाल के लिए नहीं तैयार

मुंबई और पंजाब के बीच बराबर की टक्कर

इस सीजन में मुंबई और पंजाब के बीच यह दूसरी टक्कर रही. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 22 अप्रैल को मुकाबला हुआ था. तब पंजाब किंग्स ने 13 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच से पहले खेल गए पिछले 4 मुकाबलों में से तीन बार पंजाब ने ही मुंबई को हराया था.

ओवरऑल देखा जाए तो IPL में में अब तक पंजाब और मुंबई के बीच बराबर की टक्कर हुई है. दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मैच हुए, जिसमें मुंबई ने 16 और पंजाब ने 15 मैच जीते हैं.

Share