प्रमोद मिश्रा, 04 मई 2023
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक का अगला अध्यक्ष चुना गया है. वर्ल्ड बैंक ने बुधवार को इसकी पुष्टि की कि अंजय बंगा संस्थान के अगले अध्यक्ष होंगे.
वर्ल्ड बैंक ने कहा कि संस्थान के कार्यकारी निदेशकों ने आज अजय बंगा को बैंक का 14वां अध्यक्ष चुना है. वे दो जून, 2023 से यह कार्यभार संभालेंगे और अगले पांच वर्ष तक इस पद पर बने रहेंगे. वे वर्ल्ड बैंक के मौजूदा प्रेसिडेंट डेविड मालपास की जगह लेंगे.
बता दें कि डेविड ने तय समय से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद नए अध्यक्ष की तलाश हो रही थी.
राष्ट्रपति जो बाइडन ने किया था नॉमिनेट
वर्ल्ड बैंक के अगले अध्यक्ष पद के लिए अजय बंगा के नाम का नामांकन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया था. इसी साल 23 फरवरी को बाइडेन ने बंगा को नॉमिनेट किया था. मशहूर क्रेडिट कंपनी मास्टरकार्ड के सीईओ रह चुके अजय बंगा इंडो-अमेरिकन हैं. 63 साल के बंगा फिलहाल इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे हैं.
बंगा को इन देशों का मिला था समर्थन
वर्ल्ड बैंक के अगले अध्यक्ष पद के लिए अजय बंगा को जर्मनी, जापान फ्रांस, इटली, बांग्लादेश, कोटे डी आइवर, कोलंबिया, मिस्र, घाना, केन्या, सऊदी अरब, कोरिया गणराज्य और संयुक्त राष्ट्र का समर्थन मिल चुका है.
कौन हैं अजय बंगा?
63 वर्षीय अजय बंगा, एक भारतीय-अमेरिकी हैं जो फिलहाल इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं. उनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. अजय बंगा की स्कूलिंग हैदराबाद पब्लिक स्कूल से हुई है. तब उनके पिता हरभजन सिंह बंगा सेना में अफसर थे और 1970 में हैदराबाद में ही तैनात थे. स्कूली पढ़ाई करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया.
डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में बैचलर डिग्री प्राप्त की इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अहमदाबाद (IIM) से प्रबंधन की पढ़ाई की. अजय बंगा के पास 30 साल से ज्यादा का कारोबारी अनुभव है. अजय बंगा मास्टकार्ड में प्रेसिडेंट और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पद के साथ-साथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के भी सदस्य थे. उन्होंने अगस्त 2009 में मास्टकार्ड ज्वॉइन किया था और 2010 अप्रैल में प्रेसिडेंट और CEO बने थे. इससे पहले वे सिटीग्रुप एशिया-पैसिफिक रीजन के सीईओ थे.