मुंबई: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने माना की भारत के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में ‘अंडरडॉग’ के ठप्पे से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। उन्होंने हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम की तारीफ की। भारत को बुधवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। दोनों टीमों के बीच 2019 में हुए विश्व कप सेमीफाइनल में बाजी न्यूजीलैंड ने मारी थी।
भारत ने लीग चरण में सभी नौ मैच जीते हैं। विलियमसन ने सेमीफाइनल से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘आप लोग अंडरडॉग लिखते हैं और यह ज्यादा बदला नहीं है। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।’
न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि सेमीफाइनल में दोनों टीमों के लिए बराबर मौका है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है और हमें भी पता है कि अपना दिन होने पर हम किसी को भी हरा सकते हैं।’
विलियमसन ने कहा, ‘हर टीम का अलग संतुलन होता है। हार्दिक की चोट के बाद उनका संतुलन थोड़ा बिगड़ा लेकिन मैच के नतीजों पर उससे असर नहीं पड़ा। भारतीय टीम ने बखूबी सामंजस्य बिठाया। हमारी टीम भी अतीत में ऐसा कर चुकी है। उन्होंने कहा, ‘भारत ने दूसरी टीमों की तुलना में अपने अहम खिलाड़ी की गैर मौजूदगी की बेहतर भरपाई की है।’