28 Apr 2025, Mon 1:45:20 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ में पेंशन योजना चुनने का आखिरी मौका आठ मई तक, न चुना तो एनपीएस होगा लागू

प्रमोद मिश्रा,रायपुर, 07 मई 2023 । राज्य सरकार की पुरानी पेंशन योजना का विकल्प अब तक 97 प्रतिशत सरकारी कर्मियों चुन लिया है। नई पेंशन (एनपीएस) और पुरानी पेंशन (ओपीएस) में किसी एक का चुनाव करने के लिए आखिरी मौका आठ मई 2023 तक है। सोमवार तक एनपीएस व ओपीएस में किसी एक का चुनाव नहीं करने पर संबंधित कर्मचारी की सहमति स्वयमेव एनपीएस के लिए मान ली जाएगी।

गौरतलब है कि राज्य शासन ने 2004 के बाद नियुक्त सरकारी सेवकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का निर्णय लिया है। शासन ने सरकारी सेवकों को एनपीएस और ओपीएस में से किसी एक चयन करने के लिए पांच मार्च 2023 तक विकल्प भरने का समय दिया था। बाद में इस समय अवधि को आठ मई तक के लिए बढ़ाया गया था।

यह हैं आंकड़े
2, 99,191 कुल सरकारी कर्मी हैं प्रदेश में
2,265 ने नई पेंशन योजना का चुना विकल्प
2,87,964 ने पुरानी पेंशन योजना का चुना विकल्प
1 प्रतिशत नई पेंशन योजना में
96 प्रतिशत पुरानी पेंशन योजना में
2,90,229 कुल कर्मियों ने चुना विकल्प
8,962 ने अभी तक नहीं चुना कोई विकल्प
अब नहीं बढ़ाई जाएगी अवधि
अधिकारियों के मुताबिक अब विकल्प चयन करने का अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा। निर्धारित तिथि तक विकल्प प्रस्तुत नहीं करने वाले शासकीय सेवकों के प्रकरण में उनकी एनपीएस के लिए सहमति मान्य करते हुए आगामी प्रक्रिया की जाएगी।

 

अभी विकल्प चुनने का समय
– जिन लोगों ने पेंशन योजना का विकल्प चुन लिया है उनके वेतन से पेंशन की राशि कटने लगी है। बाकी लोगों के लिए भी अभी विकल्प चुनने का समय है।
– नीलकंठ टेकाम, संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन

Share
पढ़ें   फील्ड विजिट पर CMD : SECL के सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने किया दीपका क्षेत्र में फील्ड विजिट, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed