छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री होगी ‘The Kerala Story’? बीजेपी की मांग पर सीएम भूपेश बघेल का चौंकाने वाला जवाब

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 10 मई 2023

द केरला स्टोरी’ फिल्म को लेकर देशभर में सियासत जारी है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने इस फिल्म को बैन कर दिया है. यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ में ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है. इसपर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर बहस हो रही है.


बीजेपी नेता ‘द केरला स्टोरी’ देखने सिनेमाघर पहुंचे
दरअसल रायपुर में मंगलवार रात को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे. इसके लिए रायपुर के एक प्राइवेट सिनेमाघर में एक शो बुक किया गया था. फिल्म देखने के बाद अरुण साव ने फिल्म जमकर तारीफ की है. इसके साथ नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की मांग की है.

बेटियों को धर्मांतरण के माध्यम से आतंकवाद से जोड़ा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष साव ने मीडिया से कहा कि समाज के सरोकार से जुड़ा फिल्म ‘’द केरला स्टोरी’’ है जिसमें उन घटनाओं को दिखाया गया है, जहां बेटियां सुरक्षित नहीं है और उसे धर्मांतरण के माध्यम से आतंकवाद से जोड़ा जा रहा है. यह फिल्म समाज वह दर्पण है जिसमें कई स्याह पक्षों को दिखाया गया है और ऐसे कई पक्ष जो अनछुए है उनका पर्दाफाश हुआ है. इस फिल्म को प्रत्येक बेटियों को अवश्य देखनी चाहिए ताकि वे राष्ट्रांतरण जैसे षड़यंत्र से बच सके.

 

 

 

बीजेपी ने की ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने की मांग
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि यह सिनेमा सत्य के करीब है और कांग्रेस उस सत्य को नकार रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह फिल्म देखनी चाहिए और तत्काल उन्हें फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस इस फिल्म को टैक्स फ्री नहीं करती तो यह तय माना जाएगा कि कांग्रेस का हाथ किनके साथ है.


कांग्रेस ने कहा ‘द केरला स्टोरी’ बीजेपी का दंगाई फार्मूला
इधर दूसरी तरफ कांग्रेस फिल्म को बीजेपी का दंगाई फार्मूला बता रही है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने पलटवार करते हुए कहा कि जब भाजपा के पास जनसरोकारो के मुद्दे उठाने को नहीं रहते तब भाजपा धर्म की आड़ में राजनीति करती है. टैक्स फ्री किये जाने की मांग जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने की भाजपाई साजिश है. दूध दही पनीर आटा जैसी मूलभूत सामग्रियो पर जीएसटी वसुलने वाली भाजपा किस नैतिकता से एक फ़िल्म को टैक्स फ्री करने के लिए परेशान हुए जा रही है. क्या देश मे मंहगाई और गरीबी से जूझ रही जनता के सारे समस्याओं का हल इसी एक पिक्चर के टेक्स फ्री करने से हो जाएगा?


छत्तीसगढ़ में नहीं होगा फिल्म टैक्स फ्री
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ‘द केरला स्टोरी’ टैक्स फ्री नहीं होगी. क्योंकि बीते सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि फिल्म पर जीएसटी 18 प्रतिशत लगता है, इसमें 9 प्रतिशत केंद्र सरकार और 9 प्रतिशत राज्य सरकार के पास जाता है. तो बीजेपी भारत भर में 9 प्रतिशत की छूट करा दें.

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप ईको सिस्टम को देखने आयेगा ऑस्ट्रिया का दल, छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल है ऑस्ट्रिया के दौरे पर