आंगनबाड़ी में जर्जर हो चुकी छत अचानक गिरा, 3 बच्चियां घायल

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 11 मई 2023

तिल्दा.नेवरा. तिल्दा शहर से लगे ग्राम बोईरझिटी के आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर हो चुकी छत का प्लास्टर अचानक भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में 3 बच्चियां घायल हो गई हैं। सभी घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। यह घटना तब घटी जब आंगनबाड़ी में पढऩे वाले 30 बच्चे भोजन कर रहे थे। तभी अचानक छत का प्लास्टर उखड़ कर बच्चों के ऊपर आ गिरा और देखते ही देखते आंगनबाड़ी के अंदर अफरा तफरी मच गई। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई।

बच्चों के माता-पिता दौड़ कर पहुंच गए। हालांकि बच्चों के ऊपर गिरा प्लास्टर पहले छत में लगे पंखे के ऊपर गिरने के कारण बड़ा हादसा टल गया। बावजूद भोजन कर रही निव्या, डाली और शीतल के सिर के ऊपर प्लास्टर गिर गया, जिससे तीनों बच्चे लहूलुहान हो गए। तीनों बच्चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की हालत को देखते हुए तत्काल रायपुर रेफर किया गया है।
ग्रामीणों में रोष: उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला पंचायत के सभापति किसान नेता राजू शर्मा और टीआई सुदर्शन ध्रुव मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि आंगनबाड़ी भवन की हालत काफी जर्जर हो चुकी थी। इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा जनपद पंचायत को देकर उसके मरम्मत की मांग की गई थी। बावजूद प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया और आज हादसा हो गया। समाचार लिखे जाने तक जनपद कार्यालय का कोई जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा था।

 

 

 

Share
पढ़ें   CM भूपेश बघेल LIVE : शिवरीनारायण में भगवान नर नारायण मन्दिर में की पूजा अर्चना, देखें कन्नौजिया कुर्मी समाज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण लाइव