प्रमोद मिश्रा, 13 मई 2023 केदारनाथ : खुशखबरी सामने आई है.की अब चारधाम यात्रा मार्ग पर मौसम साफ होने लगा है.
इससे यात्रियों में जबरदस्त उत्साह है. रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर 12
बजे तक सोनप्रयाग से 9247 श्रद्धालुओं को केदार धाम के लिए रवाना किया गया.
वहीं, बदरीनाथ के लिए भी 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा पर निकल चुके हैं.
उत्तराखंड पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम सुहावना होने के कारण
तीर्थ यात्रियों की रफ्तार बढ़ गई है. रिपोर्ट के अनुसार, विगत 2 दिनों में केदार नाथ
और बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की बहुत भीड़ बढ़ी है. यात्रियों में इस कदर
उत्साह है कि शुक्रवार की सुबह छह बजे यात्रा आरम्भ करने के लिए गुरुवार की
दोपहर बाद लगभग 3 बजे ही लोग लाइन में लग गए थे. विभागीय अधिकारियों के
अनुसार, शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे तक कुल 9247 यात्रियों को सोन
प्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए भेजा गया. इसी प्रकार बदरीनाथ
धाम में भी लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
सोनप्रयाग में यात्रा के लिए तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट अरुण राणा के अनुसार,
चार धाम यात्रा के दौरान निरंतर मौसम पर नज़र रखी जा रही है. मौसम की
चाल के मद्देनज़र विभिन्न पड़ावों से श्रद्धालुओं को आगे के लिए रवाना किया
जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार, गुप्तकाशी से गौरीकुंड के रास्ते में लगभग
6000 यात्रि रात्रि प्रवास कर रहे थे. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों
के अनुसार, सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना
हुए 1795 यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गई है.