आज से फिर लौटी नागपुर-बिलासपुर वंदेभारत, रेलमंत्री के निर्देश पर मची हलचल

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 17 मई 2023

नागपुर. कई प्रकार की अटकलों और अफवाहों के बीच ट्रेन 20826/25 नागपुर-बिलासपुर-नागपुर वंदेभारत एक्सप्रेस बुधवार, 17 मई से यह ट्रेन फिर पूर्ववत चलेगी. ज्ञात हो कि उक्त वंदेभारत एक्सप्रेस की रैक को मेंटेनेंस के लिए भेजा गया था. इसके स्थान पर अस्थायी तौर पर तेजस एक्सप्रेस की रैक चलाई जा रही थी.

दक्षिण पूर्व मध्य रेल, बिलासपुर जोन की ओर से पहले ही बता दिया गया था कि यह बदलाव अस्थायी तौर पर है. बावजूद इसके अफवाहें उड़ रही थी कि स्वयं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई उक्त वंदेभारत एक्सप्रेस बंद कर दी गई है.

सूत्रों के अनुसार, जेडआरयूसीसी सदस्य विजय धवले ने यह विषय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष रखा. उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारियों से जानकारी हासिल की. पता चला कि उक्त वंदेभारत एक्सप्रेस को बंद करने की सारी खबरें हवाहवाई और अफवाह है.

देर रात बिलासपुर जोन की ओर से जानकारी जारी की गई कि बुधवार से वंदेभारत की नये रैक के साथ पूर्ववत कर दिया जायेगा. इसमें 1 एग्जीक्यूटिव और 7 चेयर कार के कोच रहेंगे

Share
पढ़ें   सीएम भूपेश बघेल ने 141 करोड़ रूपए की लागत से प्रदेश का पहला गन्ना आधारित एथेनॉल प्लांट का किया लोकार्पण, पी.पी.पी. मॉडल से इथेनॉल प्लांट की स्थापना का देश में पहला उदाहरण