सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के CM, कल ले सकते हैं शपथ, डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद का ऑफर

National

प्रमोद मिश्रा, 17 मई 2023

Karnataka CM Race: राहुल गांधी ने डीके को दिया डिप्टी सीएम पद का ऑफर
राहुल गांधी और डीके शिवकुमार के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मीटिंग चली. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व द्वारा डीके को प्रस्ताव दिया गया है कि वह डिप्टी सीएम का पद स्वीकार कर लें.

17/05/2023 14:15:35
विपक्षी नेता आ सकते हैं शपथ ग्रहण में
कर्नाटक की जीत का बड़ा संदेश देने और विपक्षी एकजुटता का प्रदर्शन करने के लिए सिद्धारामैया के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस विपक्षी नेताओं को आमंत्रित कर सकती है. समारोह में गांधी परिवार और कांग्रेस के दूसरे राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे. हालांकि, अगर डीके की नाराजगी के बीच शपथ हुआ तो फिर आयोजन कल ही हो सकता है.

17/05/2023 14:14:22
शनिवार या रविवार को हो सकता है शपथ ग्रहण
संभावना जताई जा रही है कि शपथ कल की बजाय शनिवार या रविवार को आयोजित किया जाएगा.




17/05/2023 14:12:15
Karnataka Government Formation: डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम की पोस्ट ऑफर
सूत्रों के मुताबिक डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम की पोस्ट ऑफर की गई है. साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान भी उनके पास ही रहेगी. हालांकि, उन्होंने अभी इस ऑफर पर फैसला नहीं लिया है.

Karnataka Government Formation: बेंगलुरु के कंटीरवा स्टेडियम में शपथ ग्रहण संभव
सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले सीएम के रूप में कल शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह बेंगलुरु के कंटीरवा स्टेडियम में संभव है.

17/05/2023 13:23:43
Karnataka New CM: डीके शिवकुमार की राहुल गांधी से मुलाकात
कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हैं. दोनों के बीच 45 मिनट से बैठक जारी है. इसके पहले राहुल गांधी से सिद्धारमैया ने करीब 25 मिनट मुलाकात की थी.

17/05/2023 12:46:03
Karnataka New CM: शाम को विधायक दल की बैठक में होगा ऐलान
दोपहर बाद मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर एक फोटो औपचारिकता होगी. शाम तक सारे नेता बेंगलुरु पहुंचेंगे. इसके बाद विधायक दल की बैठक बुलाकर ऐलान किया जाएगा.




17/05/2023 12:22:24
Karnataka New Chief Minister: सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए सीएम
कर्नाटक में सीएम पद के लिए कांग्रेस ने सिद्धारमैया का नाम फाइनल कर दिया है. वे कल शपथ ले सकते हैं.

 

 

 

पढ़ें   रोजगार मेला- 51 हजार लोगों को मिली सरकारी नौकरी, पीएम मोदी ने सौंपे नियुक्ति पत्र

17/05/2023 11:50:24
Karnataka CM Face: राहुल गांधी से मिलने पहुंचे सिद्धारमैया
सिद्धारमैया कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हैं. यहां पर दोनों के बीच सीएम पद को लेकर चर्चा होनी वाली है.

17/05/2023 11:26:36
Karnataka CM Race: राहुल गांधी से मिलेंगे डीके शिवकुमार
इस बीच बुधवार को डीके शिवकुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान डीके शिवकुमार राहुल गांधी को 30 प्वाइंटर्स देंगे, जिसमें सिलसिलेवार तरीके से समझाएंगे कि कब-कब सिद्धारमैया से पार्टी को नुकसान हुआ. साथ ही वह यह भी बताएंगे कि उन्होंने कब-कब पार्टी के लिए कुर्बानी दी. इसमें यह भी बताएंगे कि कैसे उन्होंने डिप्टी सीएम का ऑफर ठुकराकर पार्टी के लिए जेल जाना चुना. डीके शिवकुमार की राहुल गांधी से मुलाकात करीब 12 बजे हो सकती है.

17/05/2023 10:53:00
Karnataka New CM Face: राहुल गांधी से मिले भंवर जितेंद्र सिंह
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की राहुल गांधी से मुलाकात से पहले भंवर जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी से मुलाकात की. भंवर जितेंद्र सिंह 3 पर्यवेक्षकों में से एक हैं. अभी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी राहुल गांधी से मुलाकात कर रहे हैं.

17/05/2023 10:45:12
Karnataka Government Formation: कर्नाटक में देरी पर बीजेपी का हमला, कहा- कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व कमजोर
दिल्ली बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम ने कर्नाटक का सीएम चुनने पर हो रही देरी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. गौतम ने कहा, कांग्रेस का केन्द्रीय नेतृत्व कमजोर है. जल्द निर्णय करना चाहिए. जनता को विकास चाहिए.

Share