भिलाई:बीएसपी द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2023 का उद्घाटन,24 खेलों में 2000 बच्चे 120 कोच की देखरेख में ले रहे हैं खेल का प्रशिक्षण….

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, भिलाई, 18 मई 2023

भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा दिनांक 10 मई, से 09 जून, तक स्कूली बच्चों हेतु ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया जा चुका है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का विधिवत् उद्घाटन 20 मई को पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 क्रिकेट ग्राउंड में संध्या 6.00 बजे किया जाएगा। इस वर्ष ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में लगभग 2000 बच्चे भाग ले रहे है। प्रशिक्षण शिविर के सफल संचालन हेतु 120 कोच और अधिकारी भी शामिल किए गए हैं।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2023 में शामिल 24 खेलों में विभिन्न खेल परिसरों, शालाओं के हाॅल एवं क्रीड़ागणों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 24 खेलों की सूची निम्न है-एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बाॅलबैडमिन्टन, बास्केटबाॅल, बाॅक्सिंग, शतरंज, क्रिकेट, फुटबाॅल, हैंण्डबाॅल, हाॅकी, कराटे, जूडो, टेनिस, टेबल टेनिस, वालीबाॅल, योगा, खो-खो, कबड्डी, पावर लिफ्टिंग, सायकल पोलो, जिम्नास्टिक, फेंसिंग, नेटिंग, कुश्ती।

 

 

प्रशिक्षण शिविर के लिये सभी संबंधित ग्राउंड्स/स्टेडियम में खिलाड़ियों का पंजीयन 10 मई, से किया गया और आज की तिथि तक लगभग 2000 बच्चें भाग ले रहे हैं

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2023 के 24 खेलों एवं शिविर हेतु विभिन्न खेल परिसरों की सूची निम्नलिखित है। एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जयंती स्टेडियम एवं आईटीआई-खुर्सीपार में, बैडमिन्टन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इन्डोर स्टेडियम, सेक्टर-10 में, बाॅल बैडमिन्टन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बाॅल बैडमिन्टन ग्राउंड, सेक्टर-4 में, बास्केटबाॅल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंत स्टेडियम में तथा बाॅक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-2 इस्पात क्लब, सेक्टर-8 इस्पात क्लब, इन्डोर स्टेडियम, सेक्टर-1 इस्पात क्लब, मरोदा इस्पात क्लब तथा दिव्यांग ग्राउंड- भिलाई निवास के सामने किया जा रहा है।

पढ़ें   राजधानी में बढ़ता क्राइम : रायपुर में फिर चोरी की घटना, कारोबारी के घर से नगदी और जेवर लेकर चोर हुए रफूचक्कर

इसी प्रकार शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-7 में, क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-1 इस्पात क्लब एवं बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड, इंदिरा प्लेस में, फुटबाॅल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंत स्टेडियम एवं हाॅस्पिटल सेक्टर में, हैंण्डबाॅल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ईएमएमएस, सेक्टर-10 एवं हैंडबाॅल स्टेडियम, सेक्टर-4 में, हाॅकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जयंती स्टेडियम में, कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-5 इस्पात क्लब, इस्पात क्लब-मरोदा, सेक्टर-1 इस्पात क्लब, इस्पात क्लब रिसाली, इस्पात क्लब- हाॅस्पिटल सेक्टर में तथा जूडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेक्टर-4 जूडो हाॅल में किया जा रहा है।

टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंत स्टेडियम तथा बीएसपी टेनिस काॅम्पलेक्स, सिविक सेंटर में, टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इन्डोर स्टेडियम एवं इस्पात क्लब, खुर्सीपार में, वालीबाॅल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंत स्टेडियम, इस्पात क्लब-खुर्सीपार, हुडको, एवं सेक्टर-5 में, योगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एसएसएस सेक्टर-10 में, खो-खो प्रशिक्षण शिविर सेक्टर-4 खेल परिसर एवं खुर्सीपार में, कबड्डी प्रशिक्षण शिविर पंत स्टेडियम एवं खुर्सीपार में,

Share