प्रमोद मिश्रा, कोरबा, 18 मई 2023
छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार रात हुए सड़क हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा तेज रफतार दो बाइकों की भिड़ंत के चलते हुआ। इसके बाद एक बाइक पर बैठा नाबालिग सड़क पर जा गिरा और उसे पीछे से आ रहा ट्रक कुचलकर भाग निकला। पूछताछ में पता चला है कि बाइक चालक एक युवक नशे की हालत में था, जिसके चलते हादसा हुआ है। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, भदरापारा, आंबेडकर चौक निवासी कैलाश आदिले बुधवार रात एक युवक साथ बाइक पर जा रहा था। अभी वे बालको-रिस्दी रिंग रोड पर सतनाम नगर के पास पुल पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही कैलाश उछलकर सड़क पर जा गिरा। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर दो की हालत गंभीर है। अभी तक घायलों के नाम सामने नहीं आ सके हैं। वहीं पुलिस से जानकारी मिलने के बाद आदिल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। गुरुवार को पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बाइक चालक शराब के नशे में था। जिसके कारण वह संभल नहीं सका और दूसरी बाइक से भिड़ गया।