प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 19 मई 2023
छत्तीसगढ़ के रेलवे ट्रैक पर जल्द ही नई मेमू दौड़ेगी। रेलवे यात्री जल्द ही इस नई मेमू की सवारी कर सकेंगे। इस मेमू में कई अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। बीते दिनों दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने मेमू कार शेड भिलाई में प्रथम थ्री फेज प्रणाली मेमू रेक का निरीक्षण किया।
इस नई मेमू रेक का परिचालन जल्द ही शुरू होगा। इसके शुरू होने से आम जनता को यात्रा में काफी सहुलियत मिलेगी। यह मेमू रेक आधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त है, जिसमें पब्लिक अनाउंसमेंट, डिस्प्ले सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट एवं सीसीटीवी कैमरे से लैस है। जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है। सभी कोच में बायो टॉयलेट उपलब्ध हैं, जिससे लंबी दूरी यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी। इस नई तकनीक से ट्रेन की स्पीड एवं ब्रेकिंग सरलता से हो सकेगी। बता दें कि इस रेक में रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग के दौरान ऊर्जा उत्पन्न होती है। इससे ऊर्जा संरक्षण भी होता है। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य विद्युत इंजीनियर (आरएस एंड जी ) आरके साहू, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता शशांक कोष्टा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थिति रहे।
राजभाषा प्रगति की समीक्षा की
दूसरी ओर आज संजीव कुमार मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रायपुर की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रायपुर की प्रथम छमाही बैठक भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर के सभागार में आयोजित की गई । इसके बाद केश विश्नोई, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नराकास की गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय दिया गया। बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के सदस्य कार्यालयों की दिनांक 1 जुलाई 2022 31 दिसंबर 2022 तक की अवधि की राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई। वहीं विभिन्न मदों पर चर्चा की गई ।