30 May 2025, Fri
Breaking

CG Weather Update: पांच दिनों में छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा तापमान, मानसून को लेकर मौसम विभाग ने की बड़ी घोषणा

प्रमोद मिश्रा, 19 मई 2023

रायपुर। CG Weather Update: द्रोणिका के प्रभाव से गुरुवार को छत्‍तीसगढ़ के मौसम के मिजाज में भी मृगतृष्णा की स्थिति बनी रही। बिलासपुर, जशपुर, राजनांदगांव सहित प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में जहां हल्की वर्षा हुई, वहीं राजधानी में तेज धूप के साथ बीच-बीच में बादलों की लुकाछिपी भी चलती रही। रायपुर से लगे कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई तो उसके आसपास तेज धूप भी नजर आया।

रायगढ़ 44.5 डिसे के साथ रहा छत्‍तीसगढ़ में सबसे गर्म

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार हैं। गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान एडब्ल्यूएस रायगढ़ में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर-पश्चिम से आने वाली गर्म हवाओं के कारण उमस में बढ़ोतरी रही। उत्तरी छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बस्तर क्षेत्र में विशेष बदलाव नहीं होगा।

बताया जा रहा है कि जगदलपुर में 13 जून, रायपुर में 16 जून और अंबिकापुर सहित प्रदेशभर में 21 जून को मानसून सक्रिय होने की संभावना है। प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान डिग्री सेल्सियस में रायपुर 41.6 27.8 बिलासपुर 41.8 27.9 जगदलपुर 37.4 25.9 अंबिकापुर 41.5 25.1 पेंड्रा रोड 39.1 25.5

Share
पढ़ें   ईस्टर्न रीजनल पुलिस कॉर्डिनेशन कमेटी की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए पांच राज्यों के डीजीपी, अन्तरर्राज्यीय अपराध रोकने के DGP अवस्थी से साझा की अपनी बात

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed