1 Apr 2025, Tue 3:23:06 PM
Breaking

Kawardha: बैंक में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपए की ठगी, पीड़ितों ने एसपी से की न्याय मांग

प्रमोद मिश्रा, कबीरधाम, 19 मई 2023

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। यह मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है। जहां नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से साढ़े चार लाख रुपए की ठगी हुई है।

इस मामले को लेकर पीड़ितों ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। मामला वर्ष 2021 का है। एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित लालजी पिता कार्तिकराम चंद्रवंशी निवासी झलमला, विनोद पिता मोहन चंद्रवंशी निवासी खपरी और अघनू पिता गंगाराम चंद्रवंशी ग्राम आंछी के रहने वाले हैं।

 

पीड़ितों ने बताया कि आरोपी जीवन पिता दुखू कामड़े निवासी राजनांदगांव और कन्हैया चंद्रवंशी निवासी रैतापारा (पंडरिया) ने उनके बेटों को एसबीआई में चपरासी की नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके लिए ठगों ने 1.50- 1.50 लाख की डिमांड की। भरोसा जीतने के लिए आरोपियों ने 50 रुपए के स्टाम्प पर लिखकर दिया था कि नौकरी नहीं लगने पर रकम लौटा देंगे।

झांसे में आकर पीड़ितों ने उन्हें कुल साढ़े 4 लाख रुपए दे दिया। लेकिन दो साल बाद भी न नौकरी लगी और न आरोपियों ने पैसा लौटाया। परेशान होकर एसपी से गुहार लगाई है। जिस समय नौकरी दिलाने के लिए उनसे रकम ली गई, तब आरोपियों ने भरोसा जीतने के लिए पीड़ितों को हस्ताक्षरयुक्त ब्लैंक चेक दिया था। ताकि रकम न लौटाने की स्थिति में उसे बैंक से कैश करा सकें। पीड़ितों ने दो बार बैंक में चेक लगाया, तो बाउंस हो गया।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री ने गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाईन जारी 21.31 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed