9 May 2025, Fri 7:13:24 AM
Breaking

दिल्ली Vs केंद्र सरकार : नीतीश-केजरीवाल ने BJP को राज्यसभा में ‘पटखनी’ देने की बनाई योजना

प्रमोद मिश्रा,

नई दिल्ली, 21 मई 2023

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. सीएम नीतीश के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री संजय झा भी मौजूद थे. इस मुलाकात में दिल्ली में सर्विसेज़ मामले में केंद्र के अध्यादेश को लेकर चर्चा हुई. केजरीवाल ने जेडीयू नेता नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से इस मामले में राज्यसभा में समर्थन की अपील की. आप के संयोजक ने कहा था कि केंद्र के अध्यादेश को लेकर वो विपक्षी नेताओं से समर्थन मांगेंगे.
बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं नीतीश जी और तेजस्वी जी का धन्यवाद करता हूं. वो हमारे समर्थन में आए हैं. आज उन्होंने कहा है कि हम सब मिलकर इसके खिलाफ लड़ेंगे. वो पूरे देश में विपक्ष को इकट्ठा करने में जुटे हैं, मैंने उनसे निवेदन किया है कि अगर सारा विपक्ष इकट्ठा हो जाता है तो इस अध्यादेश को राज्यसभा में हराया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो यह एक तरह से 2024 का सेमीफइनल होगा. पूरे देश में एक मैसेज जाएगा कि 2024 के चुनाव में बीजेपी हार रही है.

 

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश आया था, उसमें कोर्ट ने सारे पावर दिल्ली की चुनी हुई सरकार को दिया था. लेकिन आठवें दिन ही अध्यादेश जारी कर केंद्र सरकार ने उसे पलट दिया और चुनी हुई सरकार को पंगू बना दिया. अब पावर मिलने के बाद एलजी दिल्ली चलाएंगे. ये संविधान के खिलाफ है.

पढ़ें   डबल इंजन सरकार के तहत छत्तीसगढ़ को मिला ₹892.36 करोड़ का तोहफा : उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया, राज्य में आठ सड़क परियोजनाओं को मिली मंजूरी

वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो कुछ भी करने की कोशिश हो रही है. यह तो एक विचित्र बात है, अब जरा संविधान को देख लीजिए. जो सरकार को अधिकार दिया गया है, उसे आप कैसे हटा सकते हैं. इसलिए तो हम कह रहे हैं विपक्ष एकजुट हो, जो केजरीवाल जी कह रहे हैं हम पूरी तरह से इनके साथ हैं.

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed