Raipur: गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, मची अफरा तफरी, मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी, राहत कार्य जारी

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 23 मई 2023

गर्मी के सीजन में लगातार आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में फिर आग लगी है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में आग लग गई है। गनीमत रही कि रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में कर लिया।

बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर दुर्ग-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस खड़ी थी। शार्टसर्किट होने की वजह से बोगी में आग लग गई। ट्रेन केबोगी नंबर जी-4 में शार्टसर्किट से आग लग गई। सूचना पर रेलवे के अधिकारी तुरंत बोगी के पास पहुंचे।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक, इस बोगी को अब अलग करके रवाना करने की तैयारी चल रही है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

Share
पढ़ें   उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर और दुर्ग संभाग के नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की, निर्माण कार्यों और निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने दिए निर्देश