दुर्ग : थाने में रखा जब्त लोहा बेच रहे थे ये आरक्षक, SP पल्लव ने किया सस्पेंड

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, दुर्ग, 24 मई 2023

दुर्ग जिले के भट्ठी थाना में पदस्थ दो आरक्षकों को SP अभिषेक पल्लव ने सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों आरक्षक भट्ठी थाना परिसर में हुए लोहे की चोरी में संलिप्त थे। हालांकि दुर्ग एसपी ने इन आरक्षकों के निलंबन आदेश में मात्र संदिग्ध आचरण की बात लिखी है. उसमें किसी भी स्पष्ट कारण का जिक्र नहीं किया है।

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई भट्ठी थाना पदस्थ आरक्षक 526 राजेंद्र बंसोड़ एवं आरक्षक 1170 मुरली मनोहर को संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करने के लिए दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने निलंबित कर दिया है। हालांकि इस निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।

 

 

सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों भिलाई भट्ठी थाना परिसर में रखे जब्त लोहे की चोरी हो गई थी। जिसमें जांच के दौरान इन दोनों आरक्षकों की संलिप्तता पाई गई , इसके बाद दुर्ग एसपी ने इन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।

Share
पढ़ें   राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री पहुंचे राजनांदगांव, बूथ चलो अभियान कार्यक्रम में लिया हिस्सा