ब्यूरो रिपोर्ट
बीजापुर, 22 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए 8 आईईडी बरामद किए हैं। प्रत्येक आईईडी का वजन 5-5 किलोग्राम था।
जानकारी के मुताबिक, नक्सली इन आईईडी का इस्तेमाल सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए करने वाले थे। नक्सलियों ने मुतवेंडी से पीड़िया जाने वाले मार्ग पर इन आईईडी को प्रेशर स्विच के साथ लगाया था। सुरक्षाबलों की सतर्कता से यह बड़ी साजिश नाकाम हो गई।