नोएडा में कार दुर्घटनाग्रस्त: खरखौदा थाना की महिला हवलदार व निजी चालक की मौत, दो पुलिसकर्मी महित सात घायल

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 25 मई 2023

उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सलारपुर अंडरपास के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से खरखौदा थाना की महिला हवलदार व निजी कार चालक की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मियों समेत सात घायल हो गए। पुलिस टीम निजी कार से छत्तीसगढ़ में रेड कर लौट रही थी। पुलिस खरखौदा से बहकाकर ले जाने के बाद छत्तीसगढ़ में रखी गई किशोरी को बरामद किया था। वहां से लौटते समय टीम हादसे का शिकार हो गई।

यूपी के नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेस पर हुआ हादसा
खरखौदा क्षेत्र से एक किशोरी को दो युवक अपने साथ बहकाकर ले गए थे। जिसे लेकर किशोरी के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस को किशोरी के छत्तीसगढ़ में होने की जानकारी मिली थी। जिस पर खरखौदा थाने से रेड टीम तैयार की गई थी। जिसमें एएसआई वेदपाल व एएसआई वीरपाल व हवलदार बबीता का शामिल किया गया था। साथ ही लडक़ी का पिता व चाचा भी गए थे। पुलिस टीम निजी अर्टिगा कार लेकर गई थी।

 

 

 

छत्तीसगढ़ से लड़की को बरामद कर लौट रही थी पुलिस टीम
कार पर खरखौदा के गांव गोपालपुर का चालक प्रदीप था। पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किशोरी को बरामद कर लिया था। उसके बाद टीम उसे लेकर वापस लौट रही थी। वीरवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में महिला पुलिसकर्मी बबीता व निजी कार चालक प्रदीप की मौत हो गई। हादसे में एएसआई वेदपाल व एएसआई वीरपाल घायल हो गए। वहीं किशोरी, उसके पिता व चाचा तथा आरोपी युवक व उसके भाई के चोट लगी है। हादसे की सूचना के बाद खरखौदा थाना से पुलिस टीम नोएडा रवाना हो गई है।

Share
पढ़ें   एक तरफ बढ़ता कोरोना दूसरी तरफ स्कूलों को खोलने का आदेश : बलौदाबाज़ार जिले में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए 24 जनवरी से लगेगी कक्षाएं, पहली से आठवी तक की कक्षाओं के लिए कलेक्टर ने लिया निर्णय