11 May 2025, Sun 9:18:00 AM
Breaking

CG में पुलिसकर्मियों की बर्बरता की तस्वीरें : महिलाओं को लात घुसो से पुलिसकर्मियों ने पीटा, महिला की बाल पकड़कर खींचते नजर आए पुलिस के जवान

• बीजेपी ने उठाया मुद्दा, सरकार से पूछे सवाल

प्रमोद मिश्रा

सूरजपुर, 26 मई 2023

 

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में खाकी वर्दी में पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें सामने आई है । दरअसल, वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी महिलाओं को लात घुसो से पीटते नजर आ रहे हैं साथ ही महिला का बाल पकड़कर खींचते भी पुलिसकर्मी वीडियो में नजर आ रहे हैं ।

मामला सूरजपुर जिले के तिलसीवा गांव का है, जहां पुलिस वाले अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे । इस दौरान उनका महिलाओं के साथ जमकर विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ा कि, रक्षक अपना आपा खो बैठे और देखते ही देखते महिलाओं को लात घुसो से पीटते लगे साथ ही महिला का बाल पकड़कर भी खींचने लगे ।  वीडियो में एक आरक्षक महिला को जमीन पर लेटाकर लात बरसाते नजर आ रहा है । वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी महिलाओं को दौड़ाते भी दिख रहे हैं ।

बीजेपी ने बनाया मुद्दा

भारतीय जनता पार्टी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट कर सरकार पर प्रहार किया है । बीजेपी ने सोशल मीडिया में वीडियो को डालते हुए पूछा है कि

भूपेश जी, माताओं-बहनों पर अगर अपनी पुलिस द्वारा लात-घूंसे चलवाकर भी यह कहते हो कि “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़”…तो ऐसा छत्तीसगढ़ आपको ही मुबारक़ हो।

छत्तीसगढ़ की जनता का इससे कोई वास्ता नहीं है। प्रदेश में कभी भी माताओं-बहनों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं है, जनता इसका माक़ूल जवाब देगी।

 

पढ़ें   किसानों के खाते में आया पैसा : किसानों के खातों में डाली गई 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' की राशि, संसदीय सचिव शकुंतला साहू बोली : "हमारे CM और कृषि मंत्री, किसानों के चेहरों में मुस्कान देने वाला काम करते हैं"

 

अभी तक कोई कार्यवाही नहीं

खबर लिखे जाने तक कोई भी कार्यवाही जिले के पुलिस कप्तान द्वारा जवाबदार पुलिसकर्मियों पर नहीं की गई है । अब देखना होगा कि कब तक पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में कार्यवाही करते हैं ।

 

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed