CG में पुलिसकर्मियों की बर्बरता की तस्वीरें : महिलाओं को लात घुसो से पुलिसकर्मियों ने पीटा, महिला की बाल पकड़कर खींचते नजर आए पुलिस के जवान

Bureaucracy CRIME छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति

• बीजेपी ने उठाया मुद्दा, सरकार से पूछे सवाल

प्रमोद मिश्रा

सूरजपुर, 26 मई 2023

 

 

 

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में खाकी वर्दी में पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें सामने आई है । दरअसल, वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी महिलाओं को लात घुसो से पीटते नजर आ रहे हैं साथ ही महिला का बाल पकड़कर खींचते भी पुलिसकर्मी वीडियो में नजर आ रहे हैं ।

मामला सूरजपुर जिले के तिलसीवा गांव का है, जहां पुलिस वाले अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे । इस दौरान उनका महिलाओं के साथ जमकर विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ा कि, रक्षक अपना आपा खो बैठे और देखते ही देखते महिलाओं को लात घुसो से पीटते लगे साथ ही महिला का बाल पकड़कर भी खींचने लगे ।  वीडियो में एक आरक्षक महिला को जमीन पर लेटाकर लात बरसाते नजर आ रहा है । वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी महिलाओं को दौड़ाते भी दिख रहे हैं ।

बीजेपी ने बनाया मुद्दा

भारतीय जनता पार्टी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट कर सरकार पर प्रहार किया है । बीजेपी ने सोशल मीडिया में वीडियो को डालते हुए पूछा है कि

भूपेश जी, माताओं-बहनों पर अगर अपनी पुलिस द्वारा लात-घूंसे चलवाकर भी यह कहते हो कि “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़”…तो ऐसा छत्तीसगढ़ आपको ही मुबारक़ हो।

छत्तीसगढ़ की जनता का इससे कोई वास्ता नहीं है। प्रदेश में कभी भी माताओं-बहनों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं है, जनता इसका माक़ूल जवाब देगी।

 

पढ़ें   CG कोरोना ब्रेकिंग : प्रदेश में मिले आज 2828 कोरोना मरीज, राजधानी में सबसे ज्यादा 899 मरीज, कोरोना से गई आज 3 की जान

 

अभी तक कोई कार्यवाही नहीं

खबर लिखे जाने तक कोई भी कार्यवाही जिले के पुलिस कप्तान द्वारा जवाबदार पुलिसकर्मियों पर नहीं की गई है । अब देखना होगा कि कब तक पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में कार्यवाही करते हैं ।

 

 

Share