पूर्व सांसद सोहन पोटाई का बड़ा बयान : कहा आदिवासी समाज लड़ेगी आक्रामक लड़ाई, समाज बचेगी या सरकार

Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी 25 जुलाई 

 

 

एक तीर एक कमान, आदिवासी एक समान,के नारों के साथ पूरे प्रदेश भर में सर्व आदिवासी समाज आंदोलन कर रही हैं आंदोलन के छटवे दिन पर समर्थन में पहुंचे सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सोहन पोटाई के साथ आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ प्रमुख अरविंद नेताम पूर्व केंद्रीय मिनिस्टर एवं संरक्षक पहुंचे हुए थे।

 


सोहन पोटाई पूर्व सांसद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि समाज अब आक्रमक लड़ाई लड़ने को तैयार है,समाज बचेगी या सरकार,प्रदेश सरकार अपने वादे से मुकर रही है आदिवासियों के साथ किए हुए वादा निभाने में नाकाम हैं वहीं शराबबंदी को लेकर सोहन पोटाई ने सीधा निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता में आते ही शराबबंदी की बात कही थी लेकिन आज तक शराबबंदी नहीं हो पाया।पोटाई ने कहा कि आज प्रदेश भर के किसान अपने किसानी कार्य मे लगे हुवे है लेकिन आज अपने खेती किसानी को छोड़कर आदिवासियों को आंदोलन पर बैठना पड़ रहा है,जिसका जवाब प्रदेश सरकार को देना होगा।
प्रमोद कुंजाम युवा जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ,जगननाथ मंडावी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज मगरलोड, गायत्री कँवर जिला उपाध्यक्ष, संतोष कुंजाम युवामहासचिव ,हेमन्त तुमरेटि युवा प्रदेश सदस्य,चमेली नेताम महिला अध्यक्ष, तुलसी नागरची, यसोदा कँवर, कृतिका कँवर,कंचन ध्रुव,रोहित दीवान कर्मचारि अध्यक्ष,इंद्रावन कँवर ब्लॉक युवाध्यक्ष, हरीशचंद्र नेताम,ओमप्रकाश कँवर,हिरामन ध्रुव,राजा राम कँवर,मदन नागरची, पुनु राम ध्रुव,महेश कँवर, रामराज नेताम, नेकराम ध्रुव, उत्तम पडोती मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह 2023 : कलिंगा विश्वविद्यालय में होनहार विद्यार्थियों का किया गया सम्मान, टॉपरों ने कहा - 'ऐसे सम्मान से भविष्य में बड़ा करने का बल मिलता है'