Chhattisgarh Weather update: मौसम ने बदला मिजाज, नौतपा के 5वें दिन छाए बादल, विभाग ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 29 मई 2023

छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी के बाद आज सोमवार को लोगों को बेहत ही खुशनुमा मौसम देखने का मिला। आज नौतपा के 5वें दिन मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है। ठंड हवाएं चलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। वहीं कुछ जगहों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ के साथ वज्रपात की भी संभावना है। प्रदेश की तापमान की बात करें, तो सबसे ज्यादा पारा पहले नंबर पर धमतरी में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर रायपुर का पारा 40.2 डिग्री रहा। 42.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रायगढ में दर्ज किया गया। अन्य जिलों की बात करें, तो महासमुंद में 41.7, बीजापुर में 41.3, दंतेवाड़ा में 41.4 और राजनांदगांव में 41 डिग्री पारा दर्ज किया गया है।

 

 

Share
पढ़ें   राजिम में दंतैल हाथी का आतंक : वन विभाग ने 20 से अधिक गांव में जारी किया अलर्ट, ग्रामीणों में दहशत