25 Apr 2025, Fri 11:13:47 PM
Breaking

Jagdalpur: दस्तावेज लेकर गायब हुआ बर्खास्त पटवारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रमोद मिश्रा, जगदलपुर, 30 मई 2023

दो साल से दस्तावेज लेकर फरार होने वाले बर्खास्त पटवारी पर पुलिस ने सोमवार को एफआईआर दर्ज की और तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया है। मामले में पुलिस ने पटवारी के पास से राजस्व संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि तत्कालीन तहसीलदार पुष्पराज पात्रा ने थाने में एक शिकायत दी थी। इस शिकायत में उन्होंने लिखा था कि पटवारी प्रेमकांत पांडे राजस्व विभाग से संबंधित दस्तावेज को लेकर गायब है। तहसील कार्यालय जगदलपुर से पटवारी प्रेमकांत पाण्डे को निलंबन पश्चात् शासकीय दस्तावेज धरमपुरा पटवारी हल्का नं.30 का राजस्व अभिलेख नक्शा खसरा तथा बी-1 आदि दस्तावेज को नव पदस्थ पटवारी को चार्ज दिलाने हेतू कई बार संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद पटवारी के खिलाफ धारा 409 आईपीसी के तहत की गई और उसे गिरफ्तार किया है। पटवारी से राजस्व विभाग से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। पटवारी की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

 

Share
पढ़ें   भाजपा ने लोकसभा चुनाव 441 सीटों में लड़े और 240 सीटों में जीत हासिल किया अर्थात भाजपा का जीत का प्रतिशत 50% रहा -शिवरतन शर्मा

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed