Chhattisgarh: नक्सलियों ने थाने से 100 मीटर दूर तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग, 150 बोरे जलकर खाक

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 31 मई 2023

छत्तीसगढ़ के कांकेर में मंगलवार देर रात नक्सलियों ने दो जगहों पर तेंदूपत्ता फड़ में आग लगा दी। इसके कारण करीब 150 बोरे तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गए। नक्सलियों ने इस वारदात को थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया है। मामला बड़गांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, आठ से 10 हथियारबंद नक्सली रात करीब 12 बजे पहुंचे और तेंदूपत्ता फड़ में आग लगा दी। इसके बाद नक्सली नारेबाजी करते हुए वहां से भाग गए। वहीं मासुर में रखे तेंदूपत्ता को भी आग के हवाले कर दिया। इसमें 50 बोरे जले गए हैं। सूचना मिलने के बाद बुधवार को पुलिस मौके पर पहुंची है।

 

 

Share
पढ़ें   स्वामी आत्मानंद स्कूल के लोकार्पण के बाद बच्चों से रू-ब-रू हुए मुख्यमंत्री CM बघेल, चाइनीज चेकर में मुख्यमंत्री ने चली चाल तो छात्र ने बाजी करायी ड्रा