6 Apr 2025, Sun 5:21:13 PM
Breaking

जगदलपुर : चूनापत्थर और रेत का अवैध परिवहन करने वाले 03 वाहन जब्त

प्रमोद मिश्रा

जगदलपुर, 02 जून 2023
कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा चूनापत्थर और रेत का अवैध परिवहन कर रहे 03 वाहनों को जब्त किया गया। खनिज शाखा के प्रभारी अधिकारी श्री हरेश मंडावी ने बताया कि खनिजों का अवैध परिवहन और उत्खनन कर रहे लोगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में बुधवार 31 मई को भी खनिज विभाग द्वारा बस्तर जिले के अंतर्गत आने वाले छोटेपुल में होने वाले अवैध उत्खनन करते हुए कंगोली और छापरभानपुरी से 03 वाहनों को चूनापत्थर और रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इनमें रेत के दो ट्रैक्टर ट्राली और एक चूनापत्थर का टिप्पर अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। इन सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।

Share
पढ़ें   सड़क हादसे में मौत, वीडियो : दर्दनाक सड़क हादसे में कटगी के दस्तावेज लेखक पवन देवांगन की गई जान, कसडोल में हुआ हादसा

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed