प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 04 जून 2023
छत्तीसगढ़ के साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं । ऐसे में एक तरफ जहां तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव की तैयारी में लग चुकी है । वहीं इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया भी अभी से चुनाव की तैयारियों में लग चुका है । दरअसल, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ के साथ तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि जुलाई के अंतिम तारीख तक सभी अधिकारी – कर्मचारियों का तबादला किया जाए, उसके बाद तबादला नहीं किया जाएगा । ऐसे में आने वाले दिनों में एक ही जगह पर तीन साल से स्थापित अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया जा सकता है । छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी तक नई सरकार का गठन होना है । आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, ऐसे में इस साल के नवंबर में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा के चुनाव संपन्न होंगे ।
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के मुख्य सचिवों को अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए कहा है। इसमें छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा गया है, जिसमें राज्य में 3 साल या उससे ज्यादा समय तक एक ही जगह में पोस्टेड अधिकारियों का ट्रांसफर करने कहा है। इसके लिए 31 जुलाई तक की डेडलाइन रखी गयी है और जानकारी इलेक्शन कमीशन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
विशेष तौर पर फील्ड से जुड़े अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की बात कही गई है। जिसमें कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर, तहसीलदार, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर समेत कई अधिकारी वहीं ये नियम पुलिस विभाग के लिए भी लागू होंगे। आईजी, डीआईजी,एसपी, एडिशन एसपी, डीएसपी, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर के अलावा कई अधिकारी शामिल हैं।