CG के बिलाईगढ़ विधानसभा में इस बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिया 30 हजार से चंद्रदेव राय को जीत दिलाने का संकल्प, राय को मंत्री बनाने भी अपनी बात पार्टी के सामने रखेंगे कार्यकर्ता

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

बिलाईगढ़, 5 जून 2023

छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में लग चुकी है । सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी भी अभी से चुनाव की तैयारी में लग चुकी है । सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ विधानसभा में मौजूदा विधायक चंद्रदेव राय की कार्यशैली से प्रभावित कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी ऊपर दिखाई दे रहा है । आज बिलाईगढ़ विधानसभा में कांग्रेस पार्टी ने मासिक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने दो प्रस्ताव सभी के समक्ष रखा । बैठक में पहला प्रस्ताव मौजूदा विधायक चंद्रदेव राय को इस विधानभसा चुनाव में 30 हजार से अधिक वोटों से विजयी दिलाने का संकल्प लिया गया । इस प्रस्ताव का सभी कार्यकर्ताओं ने सरसम्मती से हाथ ऊपर करके समर्थन दिया ।

 

 

 

दूसरा संकल्प इस बैठक में लिया गया कि, इस बार विधायक चंद्रदेव राय को अगले विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दिलाकर मंत्री बनवाने कांग्रेस के बड़े नेताओं के समक्ष रखा जायेगा । कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार से क्षेत्र के लिए चंद्रदेव राय जी ने किया है, उन कार्यों को देखकर हमें पूरा उम्मीद है कि हम दोनों संकल्प को जरूर पूरा करेंगे ।

बैठक में कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए विधायक चंद्रदेव राय ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते कहा कि हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अगुवाई में जो कार्य किया है, उसी का नतीजा है कि जनता और कार्यकर्ता दोनों कांग्रेस को फिर से जीत दिलाने के लालायित हैं । चंद्रदेव राय ने कहा कि हमारी सरकार ने भगवान श्री राम के चरण जहां – जहां पड़े हैं, वहां श्री राम गमन वन पथ के माध्यम से कायाकल्प बदलने का काम किया है । चंद्रदेव राय ने आगे कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल से बच्चों को फ्री में पढ़ाई, गौठान निर्माण, 2640 में धान खरीदने के साथ हमारी सरकार ने हरेक वर्ग को न्याय देने का काम किया है ।

पढ़ें   मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने 56 नवदम्पत्तियों को दिया आर्शीवाद,अनिला भेड़िया बोली : "हमारी सरकार ने राशि बढ़ाकर 25 हज़ार किया"

क्या कहता है 2018 विधानसभा चुनाव का परिणाम?

2018 के विधानसभा चुनाव में अपनी टीचर की नौकरी छोड़ राजनीति में आए चंद्रदेव राय को जनता का काफी समर्थन मिला । 2018 के विधानसभा चुनाव में चंद्रदेव राय को 71936, बसपा के श्याम टंडन को 62089 वोट, सनम जांगड़े को 40623 वोट मिले ।

बिलाईगढ़ विधानभसा चुनाव में क्या हुआ विकास?

बिलाईगढ़ विधानसभा चुनाव में विकास को लेकर काफी चर्चा होती है, लेकिन जो काम पिछले 5 वर्षों में हुआ शायद बिलाईगढ़ के इतिहास में अब तक नहीं हुआ है । बिलाईगढ़ विधानसभा में अब तक सबसे अधिक धान खरीदी केंद्र खोले गए साथ ही स्वामी आत्मानंद स्कूल और सहकारी बैंक भी खोले गए । चंद्रदेव राय के अपने विधानसभा में सबसे बड़ी जीत यह रही कि उन्होंने नया जिले का निर्माण कार्य हुए सारंगढ़ – बिलाईगढ को संयुक्त जिला बनवा दिया । बिलाईगढ़ विधानसभा में विकास कार्यों की लिस्ट देखें –

    सरसींवा को नवीन तहसील बनाने की घोषणा।

    सरसींवा और पवनी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।

    सरसींवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन की घोषणा।

    बिलाईगढ़ में नवीन जिला सहकारी बैंक की शाखा।

    बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बिस्तर क्षमता 30 बिस्तर से बढ़ा कर 50 बिस्तर की जायेगी।

    बिलाईगढ़ नगर पंचायत में बस्ती पहुंचने एवं बस्ती से बाजार पहुंचने हेतु पुलिया का निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति।

सोनाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जायेगा

• टुण्डरा के हाईस्कूल के लिए नये भवन का निर्माण कराया जायेगा

• गिरौदपुरी धाम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के रूप में किया जायेगा

पढ़ें   प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय : कहा - साइबर क्राइम से जनता को बचाने का मोदी जी का वक्तव्य प्रशंसनीय, किसी के दबाव में आकर किसी से गोपनीय जानकारी शेयर न करे, पहले रुके, फिर सोचे और फिर एक्शन ले

• सोनाखान में सहकारी बैंक खोला जायेगा

• गिरौदपुरी में अनुविभागीय कार्यालय (एस.डी.एम. कार्यालय) खोला गया ।

 

Share