छत्तीसगढ़: केंद्रीय निर्वाचन आयोग की आज कलेक्टर, SP के साथ राजधानी में होगी अहम बैठक

छत्तीसगढ़

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं, ऐसे में निर्वाचन आयोग अब इसकी तैयारियों में जुट चुकी हैं। आज इसी सिलसिले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग की राजधानी रायपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली हैं। (Election Commission Meeting Today) निर्वाचन पदाधिकारियों की यह बैठक प्रदेश के सभी जिलें के कलेक्टर और एसपी के साथ आज सुबह 10 बजे होगी। आयोग की तरफ से जिलों में मतदाता सूची अद्यतन, सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली जाएगी।

बता दें की इस साल के आखिर में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। इनमे छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान जैसे हिंदी पट्टी के राज्य शामिल हैं। (Election Commission Meeting Today) वही इसके ठीक बाद लोकसभा के चुनाव भी हैं लिहाजा जिला स्तर पर तैयारियों को जानने और अफसरों से विचार-विमर्श करने आज रायपुर में केंद्रीय निर्वाचन आयोग की यह मीटिंग होने वाली हैं।

Share
पढ़ें   बैठक : ग्रामीणों ने विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के साथ की बैठक, ग्रामीणों का आरोप - 'धर्मांतरण कराने वालों से त्रस्त है'