Azamgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में आजमगढ़ का लाल शहीद, खबर सुनते ही रो पड़ा पूरा गांव

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में आजमगढ़ का लाल शहीद हो गया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया पूरा गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं सेना के जवान शहीद पार्थिव शव लेकर रानी की सराय क्षेत्र के चड़ई गांव के लिए रवाना हो गए हैं।

शहीद जवान के घर आने जाने वालों का ताता लगा हुआ है। रानी की सराय थाना क्षेत्र के चढ़ाई गांव निवासी स्व. सुदर्शन यादव के पुत्र 32 वर्षीय परमिंदर यादव बीएसएफ में हैं। वह इन दिनों छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तैनात थे।

चार जून को ड्यूटी के दौरान नक्सलियों ने उनकी टोली पर हमला बोल दिया। जिसमे एक जवान को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई जवान गोली लगने से घायल हो गए। जिसमे आजमगढ़ के रानी की सराय की चडई गांव निवासी परमिंदर यादव भी घायल हो गए। उनका उपचार अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार की रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। परिजन शव आने का इंतजार कर रहे हैं। शहीद जवान के घर आने जाने का ताता लोगों का लगा हुआ है। शहीद जवान के एक पुत्र व एक पुत्री है

Share
पढ़ें   CG में शराबी आरक्षक निलंबित: शराब पीकर अपने अधिकारी से गाली गलौज करने वाला आरक्षक निलंबित, SSP ने जारी किया निलंबन का आदेश