बीजापुर में बड़ा हादसा टल गया: सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला तीन किलो IED, चपेट में आ सकते थे जवान; किया निष्क्रिय

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 10 जून 2023

सुरक्षबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों द्वारा लगाये गए एक 3 किलो वजनी आईईडी को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आवापल्ली थाना क्षेत्र के मुरदण्डा कैम्प से शनिवार को सीआरपीएफ 168 बटालियन के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले हुए थे।

इसी बीच दोपहर 12 बजे के करीब आवापल्ली बासागुड़ा मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास सड़क से करीब 20 से 25 मीटर की दूर पर नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से एक पेड़ के नीचे 3 किलो वजनी आईईडी लगाया हुआ था। जवानों ने इसे बरामद कर लिया और मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। जवानों की सतर्कता से नक्सलियों के मंसूबे विफल हो गये।

 

 

 

Share
पढ़ें   भानुप्रतापपुर उपचुनाव : बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन, CM भूपेश बघेल पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी के साथ, तो बीजेपी प्रत्याशी संग रहे अरुण साव