12 May 2025, Mon 11:25:20 PM
Breaking

छत्तीसगढ़: प्रदेश में खुलेंगे 15 नए कॉलेज, 400 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, आदेश जारी

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप प्रदेश में जल्द ही 15 नये कॉलेज खुलेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने 15 नये कॉलेजों के लिए पदों का सृजन कर दिया है। इन कॉलेजों के लिए 495 नये पदों का सृजन किया है, जिस पर नियुक्ति नये कॉलेज के अस्तित्व में आने के बाद किया जायेगा। जिन जगहों पर कॉलेज खुलना है। उसमें बालोद में एक, बलरामपुर में 2, कोंडागांव में 1, बीजापुर में 1, नारायणपुर में 1, सरगुजा में 1, कोरिया में 1, बस्तर में 1, बेमेतरा में 3, जांजगी में 1 और राजनांदगांव में 2 कॉलेज खुलेंगे। इन कालेजों के लिए 1-1 प्रचार्य के पद के आलावे, 180 असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कुल 495 पदों पर भर्तियां होगी।

Share
पढ़ें   सरकार के काम से प्रभावित होकर 200 लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ, संसदीय सचिव शकुंतला साहू की मौजूदगी में लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed