छत्तीसगढ़: प्रदेश में खुलेंगे 15 नए कॉलेज, 400 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, आदेश जारी

छत्तीसगढ़

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप प्रदेश में जल्द ही 15 नये कॉलेज खुलेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने 15 नये कॉलेजों के लिए पदों का सृजन कर दिया है। इन कॉलेजों के लिए 495 नये पदों का सृजन किया है, जिस पर नियुक्ति नये कॉलेज के अस्तित्व में आने के बाद किया जायेगा। जिन जगहों पर कॉलेज खुलना है। उसमें बालोद में एक, बलरामपुर में 2, कोंडागांव में 1, बीजापुर में 1, नारायणपुर में 1, सरगुजा में 1, कोरिया में 1, बस्तर में 1, बेमेतरा में 3, जांजगी में 1 और राजनांदगांव में 2 कॉलेज खुलेंगे। इन कालेजों के लिए 1-1 प्रचार्य के पद के आलावे, 180 असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कुल 495 पदों पर भर्तियां होगी।

Share
पढ़ें   सड़क दुर्घटना में एक पैर गंवा चुके नंदकुमार को CM विष्णुदेव साय की पहल पर मिला कृत्रिम पैर : सीएम कैंप कार्यालय में लगाई थी गुहार, सीएम साय का जताया आभार........