13 Apr 2025, Sun 12:54:31 AM
Breaking

कबीरधाम: जनपद कार्यालय और एसबीआई के AC का आउटर चोरी, बेचने से पहले पुलिस गिरफ्त में तीन चोर

प्रमोद मिश्रा, 12 जून 2023

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में जनपद कार्यालय और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा से AC के आउटर को चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी बेचने की फिराक में जा रहे थे, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है

जानकारी के मुताबिक, सावन साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सात जून को जनपद कार्यालय में लगे AC के आउटर यूनिट को चोरी कर लिया गया है। ऐसी ही रिपोर्ट एसबीआई की ओर से राहुल रंजन सिंह ने भी दर्ज कराई। बताया कि, बैंक से चार जून की रात चोरी हुई थी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि, समरूपारा का प्रदीप टंडन, सारथी पारा का छुट्टन सारथी और गोपीबंध पारा का गोल्ठी उर्फ राजकुमार सारथी चोरी का सामान रखे हुए हैं। वे बेचने की तैयारी कर रहे हैं।

 

इसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। पहले तो तीनों पूछताछ के दौरान लगातार पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन कड़ाई से पूछताछ में स्वीकार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही से AC का आउटर यूनिट और घटना में प्रयुक्त राड, पेचकस बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Share
पढ़ें   जरूरी खबर : शादियों में करना पड़ेगा कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन, बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील जैन ने दिया कार्रवाई का स्पष्ठ निर्देश, मनरेगा में भी करना पड़ेगा नियमों का पालन नहीं तो काम होगा बंद

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed