छत्तीसगढ़ से लखनऊ जा रही AC बस पलटी: महिलाओं और बच्चों सहित 20 घायल, एक गंभीर; निर्माणाधीन हाईवे के कारण हादसा

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 14 जून 2023

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में लखनऊ जा रही तेज रफ्तार एसी बस मंगलवार देर शाम अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके चलते बस में सवार महिलाओं और बच्चों सहित 20 यात्री घायल हो गए हैं। हादसे में घायल एक बच्चे की हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन हाईवे के चलते बस स्लिप होकर खेत में जा गिरी थी। हादसा पांडातराई थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, कबीरधाम से AC बस यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिए निकली थी। अभी बस ग्राम परसवारा के पास मुख्य मार्ग से पोड़ी-पंडरिया नेशनल हाईवे पर पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई। रफ्तार तेज होने के चलते बस फिसलते हुए खेत में जा गिरी। इसके बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों और राहगीरों ने हादसा होते देखा तो बस के आगे का शीशा तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई।

सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता
पोड़ी-पंडरिया एनएच 130ए का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे एक तरफ सड़क की हाइट काफी ज्यादा है और दूसरी तरफ तीन से चार फीट का गहराई है। किसी जगह मार्ग डायवर्ट का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ठेकेदार की मनमानी से अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है। पहले भी लोगों ने मार्ग में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। इस मार्ग के निर्माण में लापरवाही बरते जाने को लेकर क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडेय ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को पत्र भी लिखा था।

 

 

Share
पढ़ें   CM कल कसडोल विधानसभा में करेंगे भेंट-मुलाकात : ग्रामीणों को देंगे विकास कार्यों की सौगात, साहू समाज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में होंगे शामिल