6 May 2025, Tue 9:44:29 PM
Breaking

Surajpur:प्रतापपुर ब्लॉक महान 2 रोड पर ट्रक और मोटरसाइकिल की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत

प्रमोद मिश्रा,सूरजपुर 18 जून 2023: जिला सूरजपुर ब्लॉक प्रतापपुर महान 2 रोड केरता में कोयले के ट्रक से हुई जबरदस्त मोटरसाइकिल की भिड़ंत मोटरसाइकिल में बैठे दो लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत मौके पर पहुंचकर खड़गवां चौकी के स्टाफ शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रतापपुर भेजे मिले सूत्रों के अनुसार मोटरसाइकिल पर दोसवार युवक रेवती चौकी आने वाले अंतर्गत ग्राम पंचायत सोंडीहा पटेल पारा के रहने वाले थे लगभग दोनों की उम्र 25 से 27 वर्ष था

Share
पढ़ें   किसानों के चेहरों में आईं मुस्कान : संसदीय सचिव शकुंतला साहू के प्रयास से गांवों में मिलेगा सिंचाई का पानी, समोदा डायवर्शन नहर योजना से किसानों के खेतों में पहुँचेगा पानी

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed