14 Apr 2025, Mon 12:22:14 PM
Breaking

CM के घर पहुंचे ‘मितान’ : CM के पोते का हुआ आधार पंजीयन, CM ने ट्वीट कर दी जानकारी, आप भी 14545 में फोन कर उठा सकते हैं लाभ

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 24 जून 2023

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुंचे ‘मितान’ ने उनके पोते का आधार पंजीयन किया। सीएम ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी और लिखा कि आप सबकी तरह ही आज मेरे भी घर ‘मितान’ ने पहुंचकर मेरे पौत्र का आधार पंजीयन किया है। अब सिर्फ़ एक कॉल पर इतनी सुविधाएँ मिलने पर सबको सुगमता हो रही है, यह देखकर संतोष है। मितान योजना का लाभ पाने के लिए 14545 पर कॉल करें..

Share
पढ़ें   रायपुर नगर निगम आरक्षण: 70 वार्डों में आरक्षण प्रक्रिया पूरी, SC/ST और OBC के लिए तय हुई सीटें, महापौर पद भी लॉटरी से होगा तय, देखें सूची..

 

 

 

 

 

You Missed