प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 03 जुलाई 2023
आज से एक दशक पूर्व तक, छत्तीसगढ़ राज्य के मरीजों को अपनी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिये अन्य महानगरों के हॉस्पिटल में जाना पड़ता था। यह खर्चीला व असुविधाजनक था। इस समस्या को दूर करने, सेवा व समर्पण के भाव से श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल की शुरूआत की गई जो आज अपनी चिकित्सा सेवा के 12 वर्ष पूर्ण कर पूरे राज्य व आस-पास के अन्य स्थानों को अपने विशेषज्ञ डाक्टर्स व अत्याधुनिक सेवाओं का लाभ मरीजों को दे रहा है। पिछले 12 वर्षों में श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल की उपलब्धियों की यात्रा एक गौरवशाली गाथा है।
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुशील शर्मा, डॉ.राजेश जैन, कात्यायानी शर्मा, जगजीत सिंह भाटिया तथा हर्ष जैन डायरेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका है। इन्होने हॉस्पिटल की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं के संबंध में बतलाया कि श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल की शुरूआत सेवा और समर्पण की भावना के साथ, 3 जूलाई 2011 को की गई थी। उन्होने बताया कि शुरूआत से अब तक निरंतर प्रगति और जरूरतों के मुताबिक नई व आधुनिक चिकित्सा सुविधायें हास्पिटल में उपलब्ध की जाती रही है।
छत्तीसगढ का सर्वप्रथम कम्प्युटर नेवीगेशन मशीन एवं हायपरबेटिक आक्सीजन थेरेपी स्थापित किया गया है, जो कि न्यूरो केसेस, डायबिटिक फुट, स्किन, पुराने घाव, हायपर एक्टिविटी के नियंत्रण के लिये, कान का बहरापन, नसो से संबंधित, पैरालिसिस को ठीक करने का थैरेपी किया जाता है। अभी तक 2000 से अधिक मरीजों को इसकी सुविधा मिल चुकी है तथा अत्याधुनिक कम्प्लीट कार्डियेक युनिट की स्थापना की गई थी, किडनी ट्रासप्लांट , अल्ट्रासाउंड इन्डोस्कोपी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी ,गॉल ब्लेडर,प्रोस्ट्रेट सर्जरी, रिहैबिलिटेषन व बच्चों के कटे-फटे होंठो की निःशुल्क सर्जरी द्वारा उनके चेहरे पर मुस्कान वापस लाने का प्रयास हम करते रहे हैं। हमारा अस्पताल छत्तीसगढ़ शासन से सभी योजनाओं से अनुबंधित है।
डायरेक्टर डॉ. सुशील शर्मा ने कहा कि हमारे हॉस्पिटल में हमेशा कुछ नया करने पर ध्यान दिया जाता है, 159670 से अधिक ओपीडी, 128900 से अधिक भर्ती मरीजों का उपचार, 8300 से अधिक ब्रेन सर्जरी, 9549से अधिक स्पाइन सर्जरी, 9000 से अधिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, 32000 से अधिक एक्सीडेंट व ट्रामा केसेस, 7500 से अधिक निःशुल्क कटे फटे होंट एवं तालू की सर्जरी तथा अन्य सर्जरी 7000 किया गया।
श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल के डायरेक्टर तथा अन्य सभी डाक्टर्स एवं समस्त कर्मचारियों ने हास्पिटल के 12वीं वर्षगाठं के अवसर पर सभी शुभचिंतकों का उनके सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया है। छत्तीसगढ वासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।