वाह पुलिस!….जब रायपुर के ट्रैफिक जवान बने मिसाल, घायल बछड़े को बचाकर पिलाया दूध, जान बचाकर बछड़े को पहुंचाया गौशाला

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 जुलाई 2023

हमारी सुरक्षा में तैनात रहने वाले जवानों के द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करते हुए अनेक मिसालें दी जाती हैं, जिससे सीख लेने की आवश्यकता है।

 

 

 

ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ट्रैफिक जवानों के द्वारा।

 

दरअसल रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र के पास ट्रैफिक जवान आर एन पांडेय, चंद्रमणिकांत जादौन, आरक्षक चंद्रप्रकाश लहरे, आरक्षक महेश सिंह ने घायल बछड़े को बचाकर एक मिसाल दिया है।

 

बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में कुत्तों के काटने से गोवंश का एक बछड़ा घायल हो गया था, जिसके बाद जवानों ने ना केवल घायल बछड़े को रेस्क्यू किया, बल्कि मां से बिछड़ कर भटक रहे इस बछड़े को दूध पिलाकर मानवता का परिचय दिया। जिसके बाद इस बछड़े को सकुशल मौदहापारा के गौशाला में शिफ्ट कर दिया गया।

बछड़े की जान बचाकर उसका पेट भरने वाले इन जवानों की चर्चा क्षेत्र में हो रही है। साथ ही लोग ऐसे जवानों के कार्यों को प्रोत्साहित करते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल ट्रैफिक जवान द्वारा बछड़े को दूध पिलाता वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Video देखें –

 

Share
पढ़ें   कलिंगा विश्वविद्यालय में सुराना और सुराना जूडेक्स 2.0 का आयोजन – राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून मूट कोर्ट प्रतियोगिता, 2024 का सफल आयोजन